मीरजापुर। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय एकीकरण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट राजेन्द्र पैसिया के द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि महान विभूतियों के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाये तथा उनके बारे में स्कूलो व मदरसो में छात्र छात्राओ को उनके जीवन वृत्त के बारे में बताया जाये। उन्होनंे कहा कि महापुरूष तथा विभिन्न धर्मो के द्वारा मनाये जाने वाले त्योहार हमारे देश के धरोहर है जिसको सहेज कर रखना हम सब परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि एकीकरण की योजनाओं को मात्र कागजो में ही नहीं बल्कि धरातल पर उतारने की कोशिश की जाये। सभी वर्गो के लोगों को मिलजुल कर रहने पर बल देते हुए कहा साम्प्रदायी सदभाव व आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिले ताकि समाज सर्वागीर्ण विकास हो सके। बैठक में स्वतंत्रा संग्राम सेनानी विद्या सागर शुक्ल ने देश के लिए शहीद होने वाले सेनानियो के नाम पर क्षेत्र में बन रहे सम्पर्क मार्गो का नाम रखने का सुझाव दिया। तथा स्वच्छता अभियान के तहत सभासदो से अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की इस दौरान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज अग्रवाल समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, साहित्यकार अताउल्लाह सिद्दीकी इत्यादि उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook