- जीत -हार की लग रही बाजी
मीरजापुर। मतगणना कार्य से एक दिन पूर्व प्रत्याशियों के दिल के धड़कन बढ़ से गये। जैसे-जैसे मतगणना की घड़ियां करीब आ रही हैं। वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिल की धड़कने तेज देखी जा रही हैं। उनको सांत्वना देने के लिए उनके समर्थक कहीं जातिय आंकड़ा निकालते हुए भारी मतो से जीतने का संतोष दिलाते देखे जा रहे हैं। ज्ञात हो कि मतदान से पूर्व उनके केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर जहां भारी संख्या में लोग पहंुच न सिर्फ भोजन व दक्षिणा लेते रहे अब मतदान बाद ऐसे लोगों का कहीं अतापता नहीं। उनके चुनावी कार्यालय क्या आवास पर भी लोग नजर नहीं आ रहे हैं। लड़ाई में शामिल दलो को छोड़कर निर्दल प्रत्याशियों का तो अब दू तक दर्शन नहीं हो रहे हैं। कुछ ऐसे भी दल हैं जिन्हे मतगणना के दौरान एजेंट भी नहीं मिल रहे हैं कुछ उत्साहित दलों के लोग मतगणना व रुझान जानने के लिए किसी दूसरे दल का सहारा लेने को आतूर देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोग अपना पास बनवाने के लिए दलों के प्रत्याशियों के यहां चक्कर काटते दिख रहे। बताया जा रहा है कि हजार व पांच सौ रुपये के बल पर किसी दूसरे दल के सहारे मतगणना केन्द्र तक पहुंचने के फिराक में हैं।
मीरजापुर। मतगणना कार्य से एक दिन पूर्व प्रत्याशियों के दिल के धड़कन बढ़ से गये। जैसे-जैसे मतगणना की घड़ियां करीब आ रही हैं। वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिल की धड़कने तेज देखी जा रही हैं। उनको सांत्वना देने के लिए उनके समर्थक कहीं जातिय आंकड़ा निकालते हुए भारी मतो से जीतने का संतोष दिलाते देखे जा रहे हैं। ज्ञात हो कि मतदान से पूर्व उनके केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर जहां भारी संख्या में लोग पहंुच न सिर्फ भोजन व दक्षिणा लेते रहे अब मतदान बाद ऐसे लोगों का कहीं अतापता नहीं। उनके चुनावी कार्यालय क्या आवास पर भी लोग नजर नहीं आ रहे हैं। लड़ाई में शामिल दलो को छोड़कर निर्दल प्रत्याशियों का तो अब दू तक दर्शन नहीं हो रहे हैं। कुछ ऐसे भी दल हैं जिन्हे मतगणना के दौरान एजेंट भी नहीं मिल रहे हैं कुछ उत्साहित दलों के लोग मतगणना व रुझान जानने के लिए किसी दूसरे दल का सहारा लेने को आतूर देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोग अपना पास बनवाने के लिए दलों के प्रत्याशियों के यहां चक्कर काटते दिख रहे। बताया जा रहा है कि हजार व पांच सौ रुपये के बल पर किसी दूसरे दल के सहारे मतगणना केन्द्र तक पहुंचने के फिराक में हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook