झिंगुरा। स्थानीय अघवार स्थित चैराहे के पास आये दिन हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चैराहे के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब तीव्रगति से आ रही ट्रक एक बाइक सवार को टक्कर मार उसके बाइक को रौंदते हुए भाग निकली। घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार देवपुरा गांव निवासी बब्बू पाठक 30 बाइक पर सवार हो कहीं जा रहा था कि जैसे ही अघवार चैराहा के पास पहुंचा कि तीव्रगति से आ रही ट्रक न सिर्फ उसे टक्कर मार दी बल्कि उसकी बाइक को रौंदते हुए भाग निकली। हुए इस हादसे में घायल का पैर फैक्चर हो गया। घटना बाद दूसरी मोटर साईकिल से पीछा कर ग्रामीण ट्रक को पकड़ना चाहा कि चकेसर गांव के पास ट्रक चालक ट्रक खड़ी कर क्लीनर के साथ फरार हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणो में रोष देखा जा रहा है।
कई बार अघवार चैराहे पर ब्रेकर बनाने की उठी मांग
झिंगुरा। स्थानीय अघवार चैराहे पर आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार ब्रेकर बनवाने की मांग की गयी पर आज तक सम्बन्धित विभाग के साथ ही जिला प्रशासन कुंभकरणी निंद्रा में विराजमान है। ज्ञात हो कि अघवार स्थित चैराहे से जहां एक तरफ मीरजापुर व वाराणसी के लिए छोटे व बड़े वाहनों चलन देखे जा रहे हैं वहीं उत्तर रमईपट्टी-कनौराघाट मार्ग से जुड़ने वाले मार्ग के अलावा दक्षिण बरकछा की ओर निकले मार्ग आना व जाना चैराहे पर किसी भी समय खतरे से खाली नहीं। अखिल भारतीय भागीदारी यादव महासभा के सदस्य भोलानाथ यादव व पूर्व ग्राम प्रधान अनिल यादव ने कहा कि आये दिन हो रही दुर्घटनाओं बाद प्रशासन चैराहे पर ब्रेकर बनवाने की बात तो करती है पर यह बातें आज तक सिर्फ हवा-हवाई ही देखी जा रही है। ग्रामीणों ने अविलम्ब अघवार चैराहे पर ब्रेकर बनवाये जाने की मांग की है।
कई बार अघवार चैराहे पर ब्रेकर बनाने की उठी मांग
झिंगुरा। स्थानीय अघवार चैराहे पर आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार ब्रेकर बनवाने की मांग की गयी पर आज तक सम्बन्धित विभाग के साथ ही जिला प्रशासन कुंभकरणी निंद्रा में विराजमान है। ज्ञात हो कि अघवार स्थित चैराहे से जहां एक तरफ मीरजापुर व वाराणसी के लिए छोटे व बड़े वाहनों चलन देखे जा रहे हैं वहीं उत्तर रमईपट्टी-कनौराघाट मार्ग से जुड़ने वाले मार्ग के अलावा दक्षिण बरकछा की ओर निकले मार्ग आना व जाना चैराहे पर किसी भी समय खतरे से खाली नहीं। अखिल भारतीय भागीदारी यादव महासभा के सदस्य भोलानाथ यादव व पूर्व ग्राम प्रधान अनिल यादव ने कहा कि आये दिन हो रही दुर्घटनाओं बाद प्रशासन चैराहे पर ब्रेकर बनवाने की बात तो करती है पर यह बातें आज तक सिर्फ हवा-हवाई ही देखी जा रही है। ग्रामीणों ने अविलम्ब अघवार चैराहे पर ब्रेकर बनवाये जाने की मांग की है।
Post a Comment
Blogger Facebook