प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) रानीगंज थाना क्षेत्र के पूरे राम सहाय गाँव के पास शारदा सहायक मणियाहू नहर मे एक युवक का शव मिला शव मिला है जिसकी हत्या गोली मार कर की गई है ।सुबह नहर मे शव देख लोगों मे हड़कम्प मच गया पुलिस को सूचना दी गई रानीगंज पुलिस मौके पर आई गहन जाँच पर्ताल व घटना स्थल का जायजा लिया शव के बगल 3 खोखे बरामद हुए शव की तलाशी के दौरान पीछे वाले जेब से 6कारतूस बरामद हुई है ।शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है ।.
Post a Comment
Blogger Facebook