Ads (728x90)

- कौन है यहां तैनात किसी को पता ही नहीं

मीरजापुर।जहां एक तरफ स्वास्थ्य को लेकर केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार मुस्तैद है वहीं जनपद में इसका जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की लचर व्यवस्थाओं के चलते सरकार के इस मंशा पर पानी फिर रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण यदि आपको देखना हो तो फिर सिटी विकास खण्ड के देवरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र बसुही की शैर करें। कहने के लिए यहां पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना तो कर दी गयी बाकायदा भवन आदि निर्माण कराकर वहां पर लोगों की तैनाती आदि कर दी गयी पर क्या अपने तैनाती स्थल पर कर्मचारीगण पहुंच रहे हैं या नहीं इसे देखने वाला कोई नहीं। इतना ही नहीं यहां पर कौन डाक्टर अथवा एएनएम तैनात है ग्रामीणों को पता ही नहीं। स्थापित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के दरवाजे, खिड़कियां क्या उसके इंगल आदि गायब हो चुके हैं। स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों पूरी तरह से अनैतिक अड्डे के रुप में तब्दील हो चुका है। अखिल भारतीय भागीदारी यादव महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भोलानाथ यादव ने मुख्य चिकित्साधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। श्री यादव ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर चिकित्सको को न रहने पर गांव के महिलाओं को न सिर्फ भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उपचार के लिए पड़री या तो फिर मीरजापुर शहर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

Post a Comment

Blogger