Ads (728x90)

छानबे। यूपी एक्साईज इलाहाबाद का दबदबा क्षेत्र के चेहरा में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में कड़े संघर्ष बाद यूपी एक्साईज इलाहाबाद की टीम ने इलाहाबाद आर्मी की टीम को हरा कर कब्जा कर लिया। फाइन मैच एक्साईज की टीम ने 25-23 से जीतते हुए तिसरे सेट को 25-19 से जीत लिया और विजेता बनी। प्रतियोगिता में राज्यस्तर की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता टीम के कप्तान राजू पाल दादा को कप व टीम को टैªक शूट से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इनाम शनि गिरी को प्राप्त हुआ। मैच का उद्घाटन अपर आयुक्त आबकारी रामसागर तिवारी ने किया। निर्णायक की भूमिका में इलाहाबाद बालीवाल एसोसिएशन के महासचिव रामेश्वर शुक्ला, नेशनल रेफरी फूलचंद राम, गोपाल व एजी आफिस टीम संतोष कुमार रहे। संयोजक गणेश गिरी ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Blogger