Ads (728x90)

- कहीं खराब सड़के तो कहीं अवैध वसूली बन रहा जाम का कारण

मीरजापुर। नगर स्थित बथुआ तिराहे पर लोगो को आये दिन जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। यही हकीकत महज एक दिन का नहीं। लग रहे जाम के पीछे जहां एक तरफ खराब सड़के कारण बनी हुई हैं वहीं वाहनों से हो रहे अवैध वसूली भी जाम का कारण माना जा रहा है। विकास भवन के सामने से लेकर बरौंधा ओवरब्रीज तक यातायात विभाग के द्वारा जगह-ज गह अवैध वसूली के लिए खड़े किये जा रहे ट्रकों के चलते जहां एक वाहन सड़क पर कुछ देर के लिए खड़ा हुआ नहीं कि उसके पीछे दर्जनों की संख्या में वाहनों का लम्बा काफिला लग जाता है। गुरुवार को कुछ ऐसा नजारा देखा गया। लगभग दो से तीन किलोमीटर लगे भयंकर जाम के चलते लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। कहीं-कहीं तो जाम के समय वाहनों में मौजूद सीआईएसएफ के जवानों को वाहन से उतर रास्ता खाली कराया जा रहा था। ऐसे जवानों द्वारा सड़क पर खड़े यातायात विभाग के जवानों को फटकार भी लगाते देखा गया।

शबरी फटका पर जाम से कराह रहे लोग

मीरजापुर। संगमोहाल के पास भले ही ओवरब्रीज का निर्माण करा दिया गया पर नगर को जाम के झाम से छुटकारा मिलने वाला नहीं। संगमोहाल ओवर ब्रीज से से निकलने वाले वाहन शार्ट कट मार्ग अपनाने के कारण शबरी फाटक पर पहुंच जाम का कारण बन रहे हैं। शहर के मध्य बने शबरी फाटक कुछ देर के लिए बंद हुआ नहीं कि फिर लोगों का यहां से घंटो बाद भी निकलना मुश्किल सा हो जाता है। बताया जाता है कि फाटक बंद होने के बावजूद दो पहिया वाहनों के अलावा ठेलिया वाले वाहन आड़ा तिरछा कर निकालने से कभी-कभी यहां भयंकर दुर्घटनाएं भी हो जाया करती हैं। लोगों ने यहां पर लग रहे आये दिन जाम के झाम से निजात दिलाये जाने की मांग की है।

Post a Comment

Blogger