मीरजापुर। होलिका दहन के दिन एक युवक को उस समय होलिका डांकना महंगा पड़ गया जब वह डाकते समय होलिका में गिर बुरी तरह से झुलस गया। घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के सिनहरकला गांव की बतायी जा रही है। घटना के बारे में बताया जाता है कि होलिका दहन के दिन देर शाम गांव में भारी संख्या में लोग जमा हुए थे इसी बीच गांव निवासी पंधारी यादव 35 पुत्र जवाहिर यादव शराब के नशे में धूत हो मौके पर फाग गाते हुए पहुंचा इसी बीच होलिका जलाने का समय हो गया था। बताया जाता है कि जैसे ही होलिका मंे आग लगाई गयी लोग खुशी से लवरेज थे कि इसी बीच किसी ने पंधारी यादव से कहा कि कौन जलती होलिका को दौड़ कर पार कर सकता था। यह सुनकर जहां होश में लोग चुप्प रहे वहीं शराब के नशे में आपने को तीसमार खान समझते हुए पंधारी यह करने के लिए न सिर्फ तैयार हो गया बल्कि वह दौड़कर होलिका की ओर भागने लगा। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद कुछ बुद्धजीविय उसे ऐसा न करने के लिए समझाते तब तक वह जलती होलिका की ओर दौड़ लगा दिया। बताया जाता है कि वह जलती होलिका को लांघने का प्रयास तो किया पर बीच में स्थापित रेड़ के वृक्ष में उसका पैर फंस गया वह लांघने के बजाय जलती होलिका में गिर पड़ा। हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। किसी तरह से लोग ने उसे झुलसे अवस्था में होलिका से बाहर निकाल उपचार के लिए मण्डलीय चिकित्सालय भेजा। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook