जिगना ( संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी ) ईट भट्ठा मालिक द्वारा मजदुरी न देनें का आरोप लगाते हुये लेबरों नें जिगना थानें में तहरीर दी इसी थानान्तर्गत हरगढ़ बाजार में एक ईट भट्ठा मालिक पर आरोप लगाते हुये मजदुरों नें कहा की काम करानें के बाद मालिक के द्वारा मजदुरी नही मिल रही है उपर से मारपीट रहे हैं रविवार को सुबह 9 बजे भट्ठे पर मजदुर चैतराम 26 वर्ष से विवाद हो गया जिसमें दोनों को मामुली चोटे आयी है दोनों नें जिगना थानें में तहरीर दिया है पुलिस छानबिन कर रही है। सहायक श्रमायुक्त मुकेश कुमार नें बताया की शिकायत कमलनें पर मजदुरी दिलानें की कार्यवाही की जायेगी 3 दर्जन से अधिक लोग थानें पर आकर अपनी बकाया मजदुरी माॅग रहे थे लगभग 1 लाख से उपर बकाया मजदुरी बतायी जा रही है पुलिस भट्ठा मालिक से पुछताछ कर रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook