Ads (728x90)

- हकीकत शहर से सटे भरुहना गांव का हाल

मीरजापुर ( संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी ) जहां एक तरफ स्वच्छता को लेकर सिटी विकास खण्ड में तमाम कवायदें की जा रही हैं वहीं जिला मुख्यालय के नाक के नीचे स्थित सिटी विकास खण्ड के भरुहना गांव का पाण्डेयपुर स्थित दलित बस्तियां आज भी अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। दलित बस्तियों में आज भी बिजली, पानी, खडं़जे का अभाव बना हुआ है। कहने के लिए गांव में सफाईकर्मी की तैनाती हुई है पर साफ-सफाई का आलम दलित बस्तियों में पहुंच कर देखा जा सकता है। बताया जाता है कि नालियां जाम होने से नाली का पानी जहां इधर-उधर बह रहा है वहीं इन दिनों इनमें मच्छरों का साम्राज्य कायम हो चुका है। मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आ लोग जिला अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। यही हाल रास्ते का बना हुआ है। रास्ते के अभाव में लोगों का गांव में घूसना दुभर सा हो गया है।ग्राम प्रधान व सेके्रटरी तो जैसे कोई मतलब ही नहीं

Post a Comment

Blogger