Ads (728x90)

- कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर। जिलाधिकारी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में गुरुवार को उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उद्यमियों को उद्योग में हर तरह की नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि वे उद्योग को बढ़ावा व उसकी स्थापना हेतु जहां पर भी बिजली की आपूर्ति की जानी है वहां पर बिजली व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त बनायें जिससे उद्यमियों को बिजली की आपूर्ति अधिक से अधिक अवधि तक दिया जा सके। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि वे बैंको के प्रबंधको को निर्देशित करे कि उद्यमियों को मिलने वाले ऋण आदि सुविधाएं निर्धारित समय में प्राप्त हो। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में उद्यमियों का हर तरह से मदद करंे। डीएम ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियो के लिए जो भी उपयोगी हो वह सुविधाएं उन्हे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, कार्यक्रम वर्ष 2016-17 की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रो का निस्तारण नियमानुसार कर लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक रोजगार सृजन का अवसर प्रदान करें। इस मौके पर एलडीएम दिनकर सिंह, उपायुक्त उद्योग व विद्युत विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।



Post a Comment

Blogger