Ads (728x90)

-व्यवस्था से खिन्न कई पत्रकारों ने किया बहिस्कार
 
मीरजापुर। प्रधानमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व भाजपा द्वारा बुलाई प्रेस वार्ता अव्यवस्था की भंेट चढ़ गई। पत्रकारों को लिए कुर्सी न होने तथा समुचित व्यवस्था न होने से खिन्न कई पत्रकारों ने इसका बहिष्कार कर चलते बने। जिनके मान मनौव्वल का प्रयास भी उन्हें मना पाने में नाकामयाब रहा। गुरूवार को भाजपा द्वारा नगर के एक लाॅज में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर सम्बोधित करने वाले थे। बताते है जैसे ही तय समय पर पत्रकार उक्त प्रेस वार्ता में पहुंचे थो पत्रकारों के अनुपात में कुर्सी ही कम रही ऐसे में कई पत्रकार खड़े-खड़े ही कवरेज करने को बाध्य रहे। काफी समय बाद भी उन्हें कुर्सी नहीं मिल पाई और तो और भाजपा नेता नरेन्द्र तोमर क्या कह रहे है उनकी आवाज भी पीछे बैठे पत्रकारो तक नहीं पा रही थी। बार-बार इस ओर ध्यान दिलाने के बाद भी जब कोई सुधार होता न दिखलाई दिया तो पत्रकारों ने वहां से चल देना ही मुनासिफ समझा और उठ कर चलते बने। पत्रकारों को जाते देखा पार्टी के एक नेता मान मनौव्वल करते देखे गए लेकिन जो चल दिए तो चल दिए। व्यवस्था से खिन्न पत्रकारों का कहना रहा कि जब व्यवस्था ही नहीं कर पा रहे थे तो पत्रकार वार्ता क्यों बुलाई। मजेकि बात है पत्रकारों को उठ कर जाते देख वहां मौजूद जिलाध्यक्ष जहां टस से मस नहीं हुए वहीं खुद केन्द्रीय मंत्री आवाक बने हुए सबकुछ देखते रहे। जिन्हें अंत तक कुछ समझ में नहीं आया कि आखिरकार यह हो क्या रहा है।

Post a Comment

Blogger