Ads (728x90)

- देहात कोतवाली व पड़री थाना क्षेत्रों का हाल

मीरजापुर ( संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी ) विधान सभा चुनाव में किसी भी दशा में मादक पदार्थो पर अंकुश लगाये जाने की बातें की जा रही है वही देहात कोतवाली व पड़री थाना क्षेत्र के कई गांवों में आज भी मादक पदार्थो की खुली बिक्री धड़ल्ले से देखी जा रही है। चपेट में देखे जा रहे हैं। चीलम के उठते धूंये से गांव पूरी तरह से सुलग रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक चल रहे इस दौर में युवा जिंदगियां भी बर्वाद हो रही हैं। पड़री थाना क्षेत्र के अघवार, भीटी मोड़, मोहनपुर, गड़ईनाला, हुरुआ, देवपुरा, चकेसर, बरजीमुकुन्दपुर, शाहपुर चैसा, मनोहरपुर, चेन्दुली, खरहरा, महेंवा, गोपालपुर, मदनपुर आदि इलाको में कई गांजे के धंधे से जुड़े हुए हैं। क्षेत्रों में खुले आम बिक रहे गांजे व कच्ची दारु के चलते जहां क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है वहंी क्षेत्र के लोग दहशत भरे माहौल में जी रहे हैं कब और कहां घटनाएं घटित हो जायेगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। यही हाल देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का बना हुआ है। थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर, चेरुईराम, धनीपट्टी, भटौली, पिपराडाड़ आदि गांवों की बनी हुई है। इसे लेकर क्षेत्र के आम बुद्धजीवियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं। बुद्धजीवियांे का मानना है कि यदि विधान सभा चुनाव व होली के पर्व को देखते हुए अंकुश न लगाया गया तो क्षेत्रो खुले में बिक रहे मादक पदार्थो के चलते शांति व्यवस्था के भंग होने का खतरा बढ़ सकता है। इस सम्बन्ध में अखिल भारतीय भागीदारी यादव महासभा के सदस्य भोलानाथ यादव ने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक का ध्यान क्षेत्र में खुलेआम बिक रहे मादक पदार्थो के बिक्री पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है।

Post a Comment

Blogger