बिहसड़ा बाजार स्थित निर्माणाधीन एजीओ शाॅपिंग माल।
जिगना। शादी व ब्याह के माहौल में अब न सिर्फ क्षेत्रवासियों को बल्कि जनपद के लोगों को अच्छे व गुणवत्तायुक्त सामानों के लिए इलाहाबाद व वाराणसी के अलावा बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा। क्षेत्रवासियों के साथ ही जनपद को यह सौगात देने वाले पन्नादेवी-भगवानदास सेवा संस्थान अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान बिहसड़ाकला द्वारा बिहसड़ा बाजार में एजीओ शाॅपिंग माॅल निर्माण कराया जा रहा है। उक्त शाॅपिंग माॅल का निर्माण वर्ष 2016 से प्रारम्भ देखा जा रहा है। मीरजापुर-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिहसड़ा बाजार के समीप बनने वाले पांच मंजिल उक्त एजीओ शाॅपिंग माॅल का निर्माण वर्ष 2019 में पूर्णरुप से तैयार कर दिया जायेगा। उक्त शाॅपिंग माल में वाटर पार्क, बैडल बोर्ड, बच्चों के लिए झूले का निर्माण कराया जायेगा। शाॅपिंग माल में आने वाले बच्चे,बूढ़ों व महिलाओं को अंतिम फ्लोर तक पहुंचने में किसी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े इसके लिए जहां लिफ्ट का निर्माण कराया जायेगा वहीं एक्सीलेटर सिढ़ी का निर्माण कराये जायेेंगे। माॅल के अंदर खानपान व्यवस्था के लिए रेस्टोरेंट के निर्माण कराये जायेंगे। सूत्रों के मुताबिक माल में वह हर सामान मौजूद होगा जिसके खरीददारी के लिए लोगों को मीरजापुर के बजाय इलाहाबाद व वाराणसी का चक्कर लगाना पड़ रहा था। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत स्तर के विकास वाले युवा ग्राम प्रधान बिहसड़ाकला बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल के इस हौसले को देखकर क्षेत्रवासी फूले नहीं समां रहे।
- माॅल में बच्चों के सामान से लेकर घर व गृहस्थी के प्रयोग में आने वाले हर समान होंगे उपलब्ध
- अच्छे व गुणवत्तायुक्त सामानों के लिए नहीं लगाना पड़ेगा इलाहाबाद व वाराणसी का चक्कर
जिगना। शादी व ब्याह के माहौल में अब न सिर्फ क्षेत्रवासियों को बल्कि जनपद के लोगों को अच्छे व गुणवत्तायुक्त सामानों के लिए इलाहाबाद व वाराणसी के अलावा बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा। क्षेत्रवासियों के साथ ही जनपद को यह सौगात देने वाले पन्नादेवी-भगवानदास सेवा संस्थान अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान बिहसड़ाकला द्वारा बिहसड़ा बाजार में एजीओ शाॅपिंग माॅल निर्माण कराया जा रहा है। उक्त शाॅपिंग माॅल का निर्माण वर्ष 2016 से प्रारम्भ देखा जा रहा है। मीरजापुर-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिहसड़ा बाजार के समीप बनने वाले पांच मंजिल उक्त एजीओ शाॅपिंग माॅल का निर्माण वर्ष 2019 में पूर्णरुप से तैयार कर दिया जायेगा। उक्त शाॅपिंग माल में वाटर पार्क, बैडल बोर्ड, बच्चों के लिए झूले का निर्माण कराया जायेगा। शाॅपिंग माल में आने वाले बच्चे,बूढ़ों व महिलाओं को अंतिम फ्लोर तक पहुंचने में किसी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े इसके लिए जहां लिफ्ट का निर्माण कराया जायेगा वहीं एक्सीलेटर सिढ़ी का निर्माण कराये जायेेंगे। माॅल के अंदर खानपान व्यवस्था के लिए रेस्टोरेंट के निर्माण कराये जायेंगे। सूत्रों के मुताबिक माल में वह हर सामान मौजूद होगा जिसके खरीददारी के लिए लोगों को मीरजापुर के बजाय इलाहाबाद व वाराणसी का चक्कर लगाना पड़ रहा था। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत स्तर के विकास वाले युवा ग्राम प्रधान बिहसड़ाकला बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल के इस हौसले को देखकर क्षेत्रवासी फूले नहीं समां रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook