-नगर के जीआईसी के मैदान में मायावती के निशाने पर रही भाजपा
मीरजापुर ( संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी ) पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा जुमलों की पार्टी है। जो केवल जुमलाबाजी में विश्वास करती है। वह नगर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। अपने निर्धारित समय से तकरीबन ढ़ाई घंटे विलंम्ब से पहुंची बसपा सुप्रिमों ने अपने पूरे भाषण के दौरान भाजपा को निशाने पर रखा। नोटबंदी पर भाजपा की नीतियों का विरोध करते हुए कहा केन्द्र सरकार का यह फैसला जनविरोधी रहा है। इससे देश को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा प्रदेश में बसपा की लहर चल रही है। प्रदेश की जनता बसपा सरकार को याद कर रही है और प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार से उब चुकी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बसपा की सरकार को देखा है जब गुंडे माफिया जेल में हुआ करते थे, लेकिन प्रदेश की सत्ता पर सपा के काबिज होते ही प्रदेश में अराजकता का बोलबाला बढ़ गया है। इस दौरान जिले की पांचों विधान सभा के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा यह चुनाव परिवर्तन लाने वाला है। बसपा नेता को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही इसके चलते नगर में जाम लगा रहा। तहसील तिराहा, महुवरियां मार्ग, भरूहना मार्ग वाहनों से जहां पटा रहा वहीं आम दिनों की भांति आवागमन पुरी तरह से प्रभावति रहा।
मीरजापुर ( संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी ) पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा जुमलों की पार्टी है। जो केवल जुमलाबाजी में विश्वास करती है। वह नगर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। अपने निर्धारित समय से तकरीबन ढ़ाई घंटे विलंम्ब से पहुंची बसपा सुप्रिमों ने अपने पूरे भाषण के दौरान भाजपा को निशाने पर रखा। नोटबंदी पर भाजपा की नीतियों का विरोध करते हुए कहा केन्द्र सरकार का यह फैसला जनविरोधी रहा है। इससे देश को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा प्रदेश में बसपा की लहर चल रही है। प्रदेश की जनता बसपा सरकार को याद कर रही है और प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार से उब चुकी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बसपा की सरकार को देखा है जब गुंडे माफिया जेल में हुआ करते थे, लेकिन प्रदेश की सत्ता पर सपा के काबिज होते ही प्रदेश में अराजकता का बोलबाला बढ़ गया है। इस दौरान जिले की पांचों विधान सभा के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा यह चुनाव परिवर्तन लाने वाला है। बसपा नेता को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही इसके चलते नगर में जाम लगा रहा। तहसील तिराहा, महुवरियां मार्ग, भरूहना मार्ग वाहनों से जहां पटा रहा वहीं आम दिनों की भांति आवागमन पुरी तरह से प्रभावति रहा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook