-लाखों की उमड़ी भीड़ से गदगद दिखे प्रधानमंत्री
-बोले हमे स्वयं की नहीं देश और समाज की चिंता
मीरजापुर ( संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने की ठानी है। इसे समाप्त करके ही दम लूगां। उनके इस कदम से भ्र्रष्टाचारियों में खलबली मची हुई है। कहा उत्तर प्रदेश में एक दुसरे की धुर विरोधी सपा-बसपा का चेहरा बेनकाब हो उठा है। जब दोनों ने मिलकर नोट बंदी का न केवल विरोध किया बल्कि सात-आठ दिन का समय मांगा। नोटबंदी से सबसे ज्यादा इन्हें ही चोट पहुंचा है। प्रधानमंत्री शुक्रवार को यहां मीरजापुर के चंदईपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उपस्थित भीड़ को देख गदगद दिखे प्रधानमंत्री ने किसानों, नौजवानों, व्यापरियों को भरोसा दिलाया कि केन्द्र सरकार सभी के हित के लिए काम कर रही है जिसे व्यक्ति विशेष नहीं देश और समाज की फ्रिक है। कहा हमें स्वयं की नहीं देश और समाज की चिंता है। केन्द्र सरकार की नीतियां किसी एक के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने छोटे किसानों का फसली कर्ज माफ किए जाने और उन्हें ब्याज मुक्त कर्ज दिए जाने की बात कहते हुए कहा किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। अन्नदाता परेशान होगा तो हम सुखी नहीं रहेगें। उन्होंने प्रदेश की बदहाली की चर्चा करते हुए कहा काम बोल रहा है कहने वाले खुद के घर में मचे घमाशान से परेशान है ऐसे में जनता सब जान रही है कि प्रदेश की सड़कों की बदहाली, बढ़ते अपराध को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए जमकर प्रहार किए। कहा प्रदेश के विकास के लिए केन्द्र ने अपनी झोली खोल रखी है लेकिन उसका सही ढंग से उपयोग नहीं किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा नोटबंदी से सपा और बसपा के चेहरे बेनकाब हो गए है। किसानों से मुखातिब होते हुए कहा सूबे में गन्ना किसानों को बकाया मूल्य नहीं मिलता बल्कि तौल में भी चोरी होती है। किसानों को तो वहीं मार दिया जाता है। अब इस को रोकने के लिए तोड़ निकालने की जरूरत है। आगे बोले गन्ने की खेती ऐसी है जिसमें सुरक्षा का तत्व ज्यादा होता है प्राकृतिक आपदा से यह फसल कम प्रभावित होती है। इस लिए गन्ने का किसान बीमा कम लेता है, लेकिन प्रभावित होने वाल फसलों के लिए हत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आए है। इस दौरान उन्होंने बेटियों के लिए चलाई गई महत्वपूर्ण योजना सहित किसान, नौजवान, व्यापारी आदि की चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार की विकास परक नीतियों की गिनाते जनता से व्यापक समर्थन की अपील की कहा प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है। इस मौके पर केन्द्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, डा. सरजीत सिंह डंग, सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त, चुनार प्रत्याशी अनुराग सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल मड़िहान, रत्नाकर मिश्र नगर, सुचिश्मिता मौय मंझवा, राहुल छानबे, सहित पूर्व जिलाध्यक्ष गंगासागर दुबे आदि मंच पर मौजूद रहे।
पांचों विधान सभाओं से उम्मीदवारों को जिताने की कि अपील
मीरजापुर। चुनावी जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने़ जनता से मीरजापुर जिले की पांचों विधान सीटों पर चुनाव लड़ रहे क्रमशः नगर से रत्नाकर मिश्र, मड़िहान से रमाशंकर पटेल, मंझवां से सुचिश्मिता मौर्या, छानबे से राहुल कोल, चुनार से अनुराग सिंह को भारी से भारी मतो से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश की तस्वीर बदलते देर नहीं लगेगी।
कार्यक्रम की झलकियां..............
मीरजापुर। क्षेत्र में चंदईपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा को सुनने के लिए जहां भारी भीड़ उमड़ी रही वहीं उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उड़न खटोला जैसे ही उतरा वैसे ही मोदी जिंदाबाद के नारे के साथ लोग हाथ उठाकर उनका अभिवादन करने लगे। भीड़ और लोगों का उत्साह देख मोदी ने भी हाथ उठाकर सभी का मुस्कराते हुए अभिवादन किया।
पीएम की सभा में उमड़ी भीड़ से लगा जाम
मीरजापुर। प्रधानमंत्री की जनसभा को सुनने के लिए जहां चंदईपुर स्थित सभा स्थल पर जहां भारी भीड़ उमड़ी रही वहीं भीड़ और वाहनों के रेला के चलते नेशनल मार्ग मीरजापुर-रीवा मार्ग भी बुरी तरह से प्रभावित रहा। इससे वाहनों की जहां लम्बी कतार लगी रही वहीं पुलिस को भी जाम खुलवाने में खूब पसीना बहाना पड़ा। बताते चले कि प्रधानमंत्री को सुनने और उन्हें देखने के लिए जहां जिले के पांचों विधान सभा क्षेत्रों से लोग उमड़े हुए थे वहीं पड़ोसी जनपदों से भी भारी संख्या में लोग उमड़े हुए थे। ऐसे में जिले के सभी मार्गो पर जाम का जहां झाम लगा हुआ था खासकर मीरजापुर-रीवा मार्ग तो बुरी तरह से प्रभावित रहा है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook