Ads (728x90)

मीरजापुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन के सातवें चरण के मतदान को सम्पन्न कराये जाने एवं कानून
व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुधवार को मजिस्टेªट अमित कुमार सिंह सीडीओ व पुलिस अधिकारी आशुतोश शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक नगर थाना क्षेत्र कोतवाली शहर, कटरा, विंध्याचल, कोतवाली देहात, चील्ह एवं पड़री थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चक्रममण करते रहे। इसी तरह मजिस्ट्रेट विजय बहादुर अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारी अरविंद मिश्र मुख्यालय लालगंज अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने जिगना, लालगंज, मड़िहान एवं हलिया थाना क्षेत्र में कड़ी नजर रखी। ज्वाइट मजिस्ट्रेट व उप सेना नायक कुलदीप सिंह कछवां, चुनार, अदलहाट, जमालपुर व अहरौरा का चक्रमण करते रहे। चन्द्रप्रकाश नगर मजिस्टेªट व क्षेत्राधिकारी नगर वृजेश कुमार त्रिपाठी सर्किल नगर क्षेेत्र के कोतवाली शहर, कटरा एवं विंध्याचल का मोर्चा संभाले रहे। इसी तरह उपजिलाधिकारी सदर गुलाबचंद राम व क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार सिंह सर्किल सदर क्षेत्र के कोतवाली देहात, चील्ह, कछवां एवं पड़री के सम्पूर्ण क्षेत्रों की कमान संभालेगे। उप जिला मजिस्टेªेट चुनार अविनाश त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी चुनार मुकेश चन्द्र उत्तम सर्किल क्षेत्र के चुनार, अदलहाट एवं जमालपुर डटे रहे। इसी तरह अन्य विधान सभा क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारीगण संयुक्त रुप से मतदान सम्पन्न होने तक लगातार क्षेत्रों में नजर रखी।

Post a Comment

Blogger