Ads (728x90)

- आबकारी के साथ ही पुलिस विभाग बे-परवाह

मीरजापुर। होली पर्व पर जनपद में धड़ल्ले से बिक रहे मादक पदार्थ खलल डाल सकते हैं। इस बात को लेकर क्षेत्र के बुद्धजीवियों के माथे पर चिंता की लकीरे देखी जा रही हैं लोगों का मानना है कि जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन जिले मादक पदार्थो के तस्करी में लगे लोगों पर कार्रवाइ की बातें कर रहा हैं वहीं जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बे-धड़क मादक पदार्थो की बिक्री की जा रही है। ऐसे कार्य में संलिप्त लोगों पर विधान सभा चुनाव के दौरान भी कोई फर्क नही पड़ा। पड़री थाना क्षेत्र के कई गांव आज भी मादक पदार्थो की चपेट में देखे जा रहे हैं थाना क्षेत्र के अधिकांश गांवो में सुबह से लेकर देर रात सुुलग रहे चीलम के चलते क्षेत्र की युवा जिंदगियां भी बर्वाद हो रही हैं। थाना क्षेत्र के अघवार, भीटी मोड़, मोहनपुर, गड़ईनाला, हुरुआ, देवपुरा, चकेसर, बरजीमुकुन्दपुर, शाहपुर चैसा, मनोहरपुर, चेन्दुली, खरहरा, महेंवा, गोपालपुर, मदनपुर आदि इलाको में कई गांजे के धंधे से जुड़े हुए हैं। क्षेत्रों में खुले आम बिक रहे गांजे व कच्ची दारु के चलते जहां क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है वहंी क्षेत्र के लोग दहशत भरे माहौल में जी रहे हैं कब और कहां घटनाएं घटित हो जायेगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसे लेकर क्षेत्र के आम बुद्धजीवियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं। इसी तरह से देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का पिपराडाड़ मादक पदार्थो का जोन बना हुआ है। यहां निर्मित कच्ची शराब पूरे जनपद में सप्लाई किये जा रहे हैं। लालगंज थाना क्षेत्र के कंजड़बस्ती के अलावा विंध्याचल थाना क्षेत्र में बार-बार हो रहे छापामारी के बावजूद ऐसे लोगों के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जनपद में बिक रहे मादक पदार्थो की तस्करी रोकने का असली जिम्मा तो आबकारी विभाग का है भले ही पुलिस विभाग अपने व्यस्तम कार्यो के बावजूद थाना क्षेत्रों में आये दिन छापेमारी कर उपलब्धियां हासिल कर रही हो पर आबकारी विभाग से तो जैसे इस कार्य में लगे लोगों से मतलब ही न हो।

Post a Comment

Blogger