छानबे, नगर व मझवां विधान सभा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री व सपा मुखिया ने चुनावी सभा को किया सम्बोधित
मीरजापुर ( संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी ) विधान सभा चुनाव में भाजपा व बसपा को यूपी की जनता अवश्य सबक सिखलायेगी उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव ने रविवार को छानबे, नगर व मझवां की जनता को सम्बोधित किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री छानबे विधान सभा में सपा व कांग्रेस संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी व विधायक भाईलाल कोल के चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। उपरौध इंटर कालेज में हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने यूपी की जनता को कुछ देने के बजाय सिर्फ ठगने का ही कार्य किया उन्होंने कालेधन के नाम पर नोटबंदी का जिक्र किया उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पूंजीपतियों के बजाय सिर्फ गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों की परेशानी बताया। कहा कि अपने ही धन को सफेद करने के लिए ऐसे लोगों को न सिर्फ पूरे-पूरे दिन कतारों में खड़ा होना पड़ा बल्कि कईयों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि छानबे विधान सभा के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी गयी। उन्होंने कहा कि अब भी कुछ कार्य अधूरे रह गये हैं जिसे सिर्फ समाजवादी पार्टी ही पूरा कर सकती है। उन्होंने सपा व कांग्रेस संयुक्त प्रत्याशी भाईलाल कोल को भारी मतो से जिताने की अपील की। इस मौके पर प्रत्याशी भाईलाल कोल, विनोद यादव, सूर्यमणि यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। यहां से उड़खटोला से उड़ अपने निर्धारित समय काफी बिलम्ब से पहुंचे मुख्यमंत्री राजकीय इंटर कालेज परिसर में बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री कैलाश चैरसिया के आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने देर से आने के कारण जमी जनता से क्षमा मांगते हुए कहा कि प्रांगण में उमड़ी जनता इस बात को साबित करती है कि यहां से सपा उम्मीदवार कैलाश चैरसिया को ही जिताने का कार्य करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनपद में आये तो क्या यहां की जनता को कुछ देकर गये। उन्होंने कहा कि यदि मीरजापुर के लोग अधिक से अधिक संख्या में विधायको को जिताकर विधान सभा में भेजने का कार्य किया तो बनने वाली नई सरकार में कैलाश चैरसिया को अच्छे विकास करने वाले विभाग सौंपे जायेगे। बसपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की सम्पदा को लुटने वाली बुआ को यहां की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बुआ जी ने कहा कि अब हम पार्क और मुर्तियां नहीं विकास करेंगे तो ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है जो अपने जीते जी अपनी मूर्तियां गढ़वा लगवा दिया है तो वह प्रदेश का विकास कहां कर सकता है। भटौली व चुनार पुल की बातें करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने पुल खड़ा किया है तो सपा ही न सिर्फ पुल का निर्माण करायेगी बल्कि रामपुरघाट पर भी एक नया पुल तैयार करवायेगी इस बात का सपा बचन देती है। उन्होंने नगर प्रत्याशी कैलाश चैरसिया को भारी मतो से जीताने की अपील की। इस मौके पर सपा प्रत्याशी कैलाश चैरसिया, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीशचंद त्रिपाठी, डा. अरविंद श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, मुन्नी यादव, स्वामीशरण दुबे, बृजलाल मौर्य, जवाहिर मौर्य, नसीम कुरैशी समेत भारी संख्या में सपा व कांग्रेसी कार्यकर्तागण मौजूद रहे। इसी तरह मुख्यमंत्री ने सपा व कांग्रेस संयुक्त मझवां प्रत्याशी रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू शुक्ला के द्वारा पैड़ापुर स्थित इंटर कालेज परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर कांग्रेस व सपा के भारी संख्या में कार्यकर्ता व भीड़ उमड़ी रही।
Post a Comment
Blogger Facebook