Ads (728x90)

मुंबई। दिल्ली के चर्चित महाराष्ट्र सदन घोटाला और मनी लांड्रिंग मामले में आर्थर रोड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मंत्री छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर किसानों का कर्ज माफ किये जाने की मांग की है। छगन भुजबल ने नाशिक के एक किसान द्वारा आत्महत्या की अनुमति मांगे जाने को मुद्दा बनाते हुए तीन पन्नों का पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है। पत्र के माध्यम से भुजबल ने कहा है कि येवला के किसान कृष्णा डोंगरे की इच्छामृत्यु की मांग की खबर पढ़ने के बाद मैं बेहद परेशान हूं। किसानों को कभी फसल खराब होने पर नुकसान उठाना पड़ता है तो कभी अच्छी पैदावार होने पर उचित मूल्य नहीं मिलता और लाखों रुपयों का घाटा उठाना पड़ता है। साथ ही किसानों को सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में किसान कर्ज के जाल में फंसकर आत्महत्या कर लेते हैं। भुजबल ने लिखा है कि लाखों किसानों की हालत डोंगरे के जैसी है। आप कहते हैं कि मैं किसानों को कर्जमाफी देने की जगह सक्षम बनाऊंगा लेकिन उत्पाद को उचित कीमत नहीं मिली तो यह कैसे होगा। इस पत्र की शुरूआत भुजबल ने मुख्यमंत्री फडणवीस को हाल ही में हुए महानगर पालिका और जिला परिषद चुनावों में मिली जीत की बधाई देते हुए की है।

Post a Comment

Blogger