Ads (728x90)

 स्थायी व शिक्षा समिती अध्यक्ष पद के लिए आज आवेदन भरेंगे 

 मुंबई ( संवाददाता ) – देश की सबसे बड़ी महापालिका की महापौर पदपर शिवसेना के विश्वनाथ महाडेश्वर व उप महापौर पदपर हेमांगी वरळीकर को चुना गया उसके बाद अब महापालिका की विविध वैधानिक व अन्य समितीयो के अध्यक्षपद का चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है.

शुक्रवार 10 मार्च को स्थायी व शिक्षा समिती के अध्यक्षपद के चुनाव के लिए आवेदन किया जाने वाला है. स्थायी समिती के लिए आशिष चेंबूरकर, मंगेश सातमकर और शिक्षा समिती के लिए शीतल म्हात्रे व शुभदा गुडेकर के बीच मुकाबला होने वाला है. मात्र इसमें से किसकी लॉटरी लगेगी यह समिती सभा में घोषित होने वाले रिजल्ट से स्पष्ट होने वाला है. स्थायी, शिक्षा, बेस्ट, सुधार, स्थापत्य, सार्वजनिक आरोग्य, बाजार व उद्यान, विधी व महिला व बालकल्याण इन समितीयो के अध्यक्षपद का चुनाव होने वाला है.

मुंबई महापालिका में किसी भी तरह का पद नही लेने का निर्णय भाजपा ने लिया है. इसके कारण अधिक संख्याबळ रहने वाली शिवसेना से समितीयो का अध्यक्षपद दिया जानेवाला है. शिवसेना में अनुभवी नगरसेवक आशिष चेंबूरकर, मंगेश सातमकर तथा रमेश कोरगावकर की स्थायी समिती सदस्य़ पद के लिए लॉटरी लगेगी. इन टिनोके बिच टक्कर है फिर मंगेश सातमकर की अध्यक्षपद के लिए लॉटरी लगने की संभावना है. मुंबई की स्थायी समिती की 26 सदस्यांयो में से 25 सदस्यांयो का नाम घोषित किया गया. इसमें शिवसेना की तरफ से यशवंत जाधव, राजुल पटेल, रमेश कोरगावकर, चंगेझ मुलतानी, आशिष चेंबुरकर, संजय घाडी, सुजाता सामंत, समिक्षा सक्रे, सदा गजानन परब, मंगेश सातमकर, भाजपा की तरफ से मनोज कोटक, अलका केरकर, शैलजा गिरकर, राजेश्री शिरवाडकर, प्रभाकर शिंदे, विद्यार्थी सिंह, अभिजित सावंत, मकरंद नार्वेकर, गीता गवळी, पराग शहा आदी तुल्यबळ सदस्य भाजपाने दिया है. काँग्रेस की तरफ से रवी राजा, आसिफ झकेरिया, कमल जहाँ सिद्दीकी, राष्ट्रवादी की तरफ से राखी जाधव और सपा की तरफ से रईस शेख का सदस्यपद पर चुना गया है.

> सुधार समितीत तीन पूर्व महापौर-
> नये महापालिका में सुधार समिती में तीन पूर्व महापौर की लॉटरी लगी है. श्रद्धा जाधव के साथ विशाखा राऊत और मिलिंद वैद्य इन पूर्व महापौर की सुधार समिती सदस्य पदपर नियुक्ती की गयी है. लेकिन इसमें किशोरी पेडणेकर की भी नियुक्ती होने के चलते समिती अध्यक्ष पद का मार्ग खुला हुवा है.

> सुधार समिती के सदस्य-

> शिवसेना - श्रद्धा जाधव, विशाखा राऊत, रमाकांत रहाटे, अनंत नर, स्वप्निल टेंबवलकर, किशोरी पेडणेकर, स्नेहल मोरे, चित्रा सांगळे, मिलिंद वैद्य, किरण लांडगे
> भाजपा - उज्ज्वला मोडक, प्रकाश गंगाधरे, महादेव शिवगण, ज्योती अळवणी, शिवकुमार झा, सुनील यादव, सागरसिंह ठाकूर, योगीराज दाभाडकर, हरिश भंदिग्रे, जगदीश ओझा
> काँग्रेस - विठ्ठल लोकरे, अश्रफ आझमी, जावेद जुनेजा
> राष्ट्रवादी काँग्रेस - ज्योती हारुन खान
> समाजवादी पक्ष - अब्दुल कुरेशी
>


> शिक्षा समिती के लिए इन सदस्यांयो का चुनाव -

> शिवसेना - शीतल म्हात्रे, शुभदा गुडेकर, संध्या दोषी, स्नेहल आंबेकर, जितेंद्र पडवळ, चंद्रावती मोरे, प्रज्ञा भूतकर, सुमंती काते, अंजली नाईक (स्वीकृत सदस्य - राहुल नरे, साईनाथ दुर्गे)
> भाजपा - आसावरी पाटील, राम बारोट, सुनिता यादव, त्रिवेदी, पोतदार, श्रीकला पिल्ले, अनिष मकवानी (स्वीकृत सदस्य : आरती पुगावकर)
> काँग्रेस - विनी डिसोझा, राजपती यादव, संगीता हंडोरे(स्वीकृत सदस्य - सुरेश सिंह)
> राष्ट्रवादी काँग्रेस - सईदा खान
> बेस्ट समिती सदस्य -
> शिवसेना - अनिल पाटणकर, अनिल कोकीळ, सुहास सामंत, कुसळे, हर्षल कारकर, प्रविण शिंदे
> भाजपा - अतुल शहा, कमलेश यादव, मुरजी पटेल, सुनील गणाचार्य, संजय (नाना)आंबोले, सरिता पाटील,
> काँग्रेस - रवीराजा, भूषण पाटील

समितीयो के चुनाव की तारीख
> - शिक्षा समिती - 14 मार्च
> -- स्थायी समिती - 14 मार्च
> -- बेस्ट समिती - 14 मार्च
> - सुधार समिती - 16 मार्च
> - स्थापत्य समिती (शहर) - 23 मार्च
> - स्थापत्य समिती (उपनगरे) - 23 मार्च
> - सार्वजनिक आरोग्य समिती -- 23 मार्च
> - बाजार व उद्यान समिती --- 24 मार्च
> - विधी समिती ---- 24 मार्च
> -- महिला व बाल कल्याण --- 24 मार्च

Post a Comment

Blogger