मुंबई ( संवाददाता ) – मुंबईकर की दूसरी लाईफ लाईन के नाम से पहचानी जाने वाली बेस्ट आज भारी आथिॅक संकट में है पिछले 10 वर्ष से बेस्ट उपक्रम घाटे में है शिवसेना भाजपा की सत्ता होते हुवे भी मराठी मजदूर देशोधडीला लगे है यह बेस्ट बचाना हो तो पालिका तुरन्त 3000 करोड़ रूपये का अनुदान बेस्ट को दे यह मांग मुंबई काँग्रेस के महासचिव और पूर्व बेस्ट कमिटी सदस्य अॅड. संदेश कोंडविलकर ने किया है
गौरतलब है कि बेस्ट लगभग 2500 करोड़ रूपये का बकाया घाटा है पिछले वर्ष 590 करोड़ रूपये का घाटा रहित अथॅसंकल्प बेस्टने पेश किया काँग्रेस पार्टी ने बेस्ट समिती , पालिका र-थायी समिती , पालिका सभागृह में इसके विरोध में आवाज उठाया था नियमानुसार एक लाख रूपये बकाया पर अथॅसंकल्प पेश करना पड़ता है दुबारा बेस्ट समिती के पास अथॅसंकल्प मंजुरी के लिए भेजा है फ़रवरी 2017 की वेतन कर्मचारियो को नही दिया उसके लिए 100 करोड़ रूपये का कर्ज लेना पड़ेगा पिछले 10 वर्षो से बेस्ट उपक्रम घाटे में है शिवसेना भाजपा की सत्ता होने के बावजूद भी मराठी मजदूरों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है पालिका के विविध बैंको में 61510 करोड़ रुपया जमा है जिसका प्रत्येक वर्ष 4500 करोड़ रूपये ब्याज मिल रहा है बेस्टने पालिका के पास अनुदान दिए जाने की मांग की थी परंतु आज एक भी पैसा पालिका ने अनुदान नही दिया इसके कारण अब बेस्ट बचाना हो तो पालिका तुरन्त 300 करोड़ रूपये का अनुदान बेस्ट को दे यह मांग मुंबई काँग्रेस के महासचिव और पूर्व बेस्ट समिती सदस्य अॅड संदेश कोंडविलकर ने किया है
गौरतलब है कि बेस्ट लगभग 2500 करोड़ रूपये का बकाया घाटा है पिछले वर्ष 590 करोड़ रूपये का घाटा रहित अथॅसंकल्प बेस्टने पेश किया काँग्रेस पार्टी ने बेस्ट समिती , पालिका र-थायी समिती , पालिका सभागृह में इसके विरोध में आवाज उठाया था नियमानुसार एक लाख रूपये बकाया पर अथॅसंकल्प पेश करना पड़ता है दुबारा बेस्ट समिती के पास अथॅसंकल्प मंजुरी के लिए भेजा है फ़रवरी 2017 की वेतन कर्मचारियो को नही दिया उसके लिए 100 करोड़ रूपये का कर्ज लेना पड़ेगा पिछले 10 वर्षो से बेस्ट उपक्रम घाटे में है शिवसेना भाजपा की सत्ता होने के बावजूद भी मराठी मजदूरों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है पालिका के विविध बैंको में 61510 करोड़ रुपया जमा है जिसका प्रत्येक वर्ष 4500 करोड़ रूपये ब्याज मिल रहा है बेस्टने पालिका के पास अनुदान दिए जाने की मांग की थी परंतु आज एक भी पैसा पालिका ने अनुदान नही दिया इसके कारण अब बेस्ट बचाना हो तो पालिका तुरन्त 300 करोड़ रूपये का अनुदान बेस्ट को दे यह मांग मुंबई काँग्रेस के महासचिव और पूर्व बेस्ट समिती सदस्य अॅड संदेश कोंडविलकर ने किया है
Post a Comment
Blogger Facebook