मुंबई शनिवार ( संवाददाता ) – अरब सागर की तरफ और चर्चित शिवाजीपार्क के महापौर निवास की जगह शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाया जाने वाला है डेड करोड़ जनता के नागरीक रहे महापौर का निवास अब रानी बाग में बनाया जाने वाला है. परंतु रानी बाग के महापौर के निवासस्थ के लिए इमारत और वहा का सायलेन्स झोन के कारण इस य पर्यायी निवास स्थान का स्थायी समिती अध्यक्ष ने विरोध किया है. महापौर का निवासस्थान यह रानी बाग के बजाए पेडररोड में महापालिका आयुक्त के निवास स्थान में बनाया जाये, यह मांग उन्होंने किया है.
महापौर निवास की जगह शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे के स्मारक को दिए जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लेने के बाद इस मामले के प्रस्ताव को महापालिका सभागृह की मान्यता मिली है. इसलिए महापौर के निवासस्थ में यह अब स्मारक के लिए खाली करवाकर अब नये महापौर को अब नए महापौर निवास स्थान में रहने जाना पड़ेगा. नए महापौर के लिए रानी बाग के अतिरिक्त आयुक्त के निवास की जगह में महापौर निवास स्थान बनाया जाना लगभग निश्चित किया है. रानी बाग के इस नए महापौर निवास की इमारत को देखने पहुचे स्थायी समिती अध्यक्ष सहित सदस्यो ने किया है. परंतु रानी बाग के इस नए महापौर निवास की जगह अधूरी होने से इसपर समिती अध्यक्ष ने नापसंती व्यक्त किया है .रानी बाग के महापौर निवास के लिए निश्चित किये गयीं जगह बहुत छोटी है. विशेषकर रानी बाग में साइलेन्स क्षेत्र है. महापौर के पास मेहमान आते जाते रहते है. तथा उस जगह कार्यक्रम भी किया जाता है. परंतु साइलेन्स क्षेत्र होने के चलते वहा कार्यक्रम नही किया जा सकता है. उसमे ही महापौरपद को शोभा दे उतनी खुली जगह न होने सर रानी बाग के महापौर निवास के मामले में हम संतुष्ट नही है यह स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे ने कहा है. रानी बाग की बजाए पेडर रोड पर की महापालिका आयुक्त का निवास स्थान यह महापौर निवास के लिये दिया जाए, यह मांग फणसे ने किया है . महापालिका सभागृहनेता तृष्णा विश्वासराव ने महापौर का निवासस्थान रानी बाग़ की बजाए पेडररोड पर का महापालिका आयुक्त व अतिरिक्त आयुक्त का निवास वाली जगह में बनाया जाये, इस तरह की सूचना की है.
महापौर निवास की जगह शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे के स्मारक को दिए जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लेने के बाद इस मामले के प्रस्ताव को महापालिका सभागृह की मान्यता मिली है. इसलिए महापौर के निवासस्थ में यह अब स्मारक के लिए खाली करवाकर अब नये महापौर को अब नए महापौर निवास स्थान में रहने जाना पड़ेगा. नए महापौर के लिए रानी बाग के अतिरिक्त आयुक्त के निवास की जगह में महापौर निवास स्थान बनाया जाना लगभग निश्चित किया है. रानी बाग के इस नए महापौर निवास की इमारत को देखने पहुचे स्थायी समिती अध्यक्ष सहित सदस्यो ने किया है. परंतु रानी बाग के इस नए महापौर निवास की जगह अधूरी होने से इसपर समिती अध्यक्ष ने नापसंती व्यक्त किया है .रानी बाग के महापौर निवास के लिए निश्चित किये गयीं जगह बहुत छोटी है. विशेषकर रानी बाग में साइलेन्स क्षेत्र है. महापौर के पास मेहमान आते जाते रहते है. तथा उस जगह कार्यक्रम भी किया जाता है. परंतु साइलेन्स क्षेत्र होने के चलते वहा कार्यक्रम नही किया जा सकता है. उसमे ही महापौरपद को शोभा दे उतनी खुली जगह न होने सर रानी बाग के महापौर निवास के मामले में हम संतुष्ट नही है यह स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे ने कहा है. रानी बाग की बजाए पेडर रोड पर की महापालिका आयुक्त का निवास स्थान यह महापौर निवास के लिये दिया जाए, यह मांग फणसे ने किया है . महापालिका सभागृहनेता तृष्णा विश्वासराव ने महापौर का निवासस्थान रानी बाग़ की बजाए पेडररोड पर का महापालिका आयुक्त व अतिरिक्त आयुक्त का निवास वाली जगह में बनाया जाये, इस तरह की सूचना की है.
Post a Comment
Blogger Facebook