मुंबई। मुंबई के महापौर पद का चुनाव 9 मार्च के स्थानपर अब 8 मार्च को किये जाने की घोषणा की गई है। 8 मार्च को होने वाले महापौर पद के चुनाव के समय नए चुने गए नगरसेवकों के आने और सभागृह में बैठने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए विद्यमान नगरसेवकों को 8 मार्च के दिन मनपा में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इस बारे में अतिरिक्त आयुक्त ने सुरक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि विद्यमान नगरसेवकों को सभागृह परिसर में प्रवेश न करने दिया जाए।
बता दें कि मुंबई मनपा में विद्यमान नगरसेवकों की समय सीमा 8 मार्च 2017 को समाप्त हो रही है। और नए चुने गए नगरसेवकों का कार्यकाल 9 मार्च से शुरू होगा। जिसके कारण मनपा का पहला सभागृह का कामकाज 9 मार्च को होगा। परंतु ऐन वक्त उसमे बदलाव करके मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने महापौर पद का चुनाव 8 मार्च को कराने की घोषणा की। और उसके आधार पर मनपा के सचिव विभाग ने कार्यक्रम निश्चित किया है। महापौर का चुनाव 8 मार्च को लेने पर विद्यमान नगरसेवक भी इसमे शामिल होकर गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए महापौर के चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी और कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या न हो इसलिए विद्यमान नगरसेवकों को मनपा में प्रवेश न देने का आदेश प्रशासन ने दिया है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय मुखर्जी ने सुरक्षा विभाग को सूचना देकर विद्यमान नगरसेवकों को 8 मार्च को प्रवेश न देने की बात कही है। महापौर चुनाव के दिन नए चुनकर आए हुए नगरसेवकों को दिए गए प्रवेश पत्र के आधार पर मनपा और सभागृह में प्रवेश दिया जाएगा।
बता दें कि मुंबई मनपा में विद्यमान नगरसेवकों की समय सीमा 8 मार्च 2017 को समाप्त हो रही है। और नए चुने गए नगरसेवकों का कार्यकाल 9 मार्च से शुरू होगा। जिसके कारण मनपा का पहला सभागृह का कामकाज 9 मार्च को होगा। परंतु ऐन वक्त उसमे बदलाव करके मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने महापौर पद का चुनाव 8 मार्च को कराने की घोषणा की। और उसके आधार पर मनपा के सचिव विभाग ने कार्यक्रम निश्चित किया है। महापौर का चुनाव 8 मार्च को लेने पर विद्यमान नगरसेवक भी इसमे शामिल होकर गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए महापौर के चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी और कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या न हो इसलिए विद्यमान नगरसेवकों को मनपा में प्रवेश न देने का आदेश प्रशासन ने दिया है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय मुखर्जी ने सुरक्षा विभाग को सूचना देकर विद्यमान नगरसेवकों को 8 मार्च को प्रवेश न देने की बात कही है। महापौर चुनाव के दिन नए चुनकर आए हुए नगरसेवकों को दिए गए प्रवेश पत्र के आधार पर मनपा और सभागृह में प्रवेश दिया जाएगा।
Post a Comment
Blogger Facebook