Ads (728x90)

मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) मुंबई महापालिका के शिक्षा विभाग का 2311करोड़ 66 लाख का अर्थसंकल्प बजट अतिरिक्त आयुक्त आय. ए. कुंदन ने समिती अध्यक्ष शुभदा गुडेकर को पेश किया. सन 2016 - 17 के लिए राजस्व उत्पन्न व खर्च 2069 करोड़ 53 लाख और सन 2017-18 के लिए राजस्व उत्पन्न व खर्च 1953 करोड़ 57 लाख इतना अनुमानित है.

गैरतलब है कि मुंबई महापालिका की 504 बालवाडीयो में से 380 कमरों में बालवाडी चलाई जारही है. इसमें अंक पहचान, घसरगुंडी, बिन ब्याग, पझल गेम्स, मातिकाम साहित्य, खेलने के लिए वाहनो इत्यादी वस्तू उपलब्ध करवाकर दिया जाने वाला है. उसके लिए 1 करोड़ 76 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

महापालिका के शिक्षा विभाग के तहद गुणवनत्ता को मजबूत करने के लिए डिजीटल स्कुल तैयार करने के लिए  1 करोड़ 50 लाख रूपये का, स्यानिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और बर्निंग मशीन के लिए 1करोड़, 6 वी से 10 वी के विद्यार्थिनीयो के लिए साठी 'बेटी बचाव बेटी पढाओ' उपक्रम के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपयो का प्रावधान किया गया है.

मुलभुत सुविधां को मजबूत करने के लिए शिक्षा विभाग के लिए मुंबई शहर मे सभागृह बनाया जाने वाला है उसके लिए 50 लाख रुपयो का, स्कुलो मे केंद्रीय ध्वनिक्षेपण यंत्र बनाये जाने के लिए 75 लाख, 26 स्कुल आंतरराष्ट्रीय दर्जे की बनाई जाने वाली है उसके लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

प्रावधान
>> स्कूली इमारत के मरम्मत 253 करोड़ 12 लाख
>> पवई हायलेव्हल स्काउट गाईड शिबिर 3 करोड़
>> व्हर्चुअल क्लासरूम 21 करोड़ 84 लाख
>> हाउस किपिंग 71 करोड़ 39 लाख
>> खेल के प्रशिक्षक का मानधन 38.62 लाख
>> सार्वजनिक ग्रंथालय 61 लाख
>> 8 वी के विद्याथियो को टैब 7 करोड़ 83 लाख
>> विद्याथियो को मुफ्त खेल का गणवेश 31 करोड़
>> शैक्षणीक साहित्य व वस्तू के लिए 98 करोड़ 18 लाख
>> शिष्यवृत्ती स्पर्धां के लिए 185 करोड़ 24 लाख
>> दिव्यांग विद्याथियो की उपस्थिती भत्ता 1करोड़ 16 लाख
>> दिव्यांग विद्याथियो की शिष्यवृत्ती योजना 40.94 लाख
>> बालवाडी स्कुलो में टॉय लायब्ररी 1 करोड़ 76 लाख
>> मिनी सायन्स सेंटर के लिए 1 करोड़ 37 लाख

Post a Comment

Blogger