मुंबई । मुंबई महानगर पालिका की स्थायी समिति और शिक्षण समिति पर शिवसेना का बोलबाला हुवा है । विरोधी पार्टियो के उम्मीदवारों ने फॉर्म ही नही भरे जाने से कल चुनाव में स्थायी समिति अध्यक्ष पद पर रमेश कोरगावकर व शिक्षण समिति अध्यक्ष पद पर शुभदा गुडेकर की बिनविरोध नियुक्ति किये जाने की घोषणा महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर द्वारा की स्थायी समिति में की गयी ।
बता दे कि मनपा स्थायी समिति व शिक्षण समिति अध्यक्ष पद का चुनाव कल संपन्न हुआ । इस चुनाव के लिए विरोधी पक्षों द्वारा फॉर्म ही नहीं भरा गया । जबकि शिवसेना द्वारा फॉर्म भरे जाने से बिन विरोध शिवसेना का अध्यक्ष पद पर कल आधिकारिक तौर पर कब्ज़ा हो गया है । जिसके अनुसार मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष पद पर रमेश कोरगावकर व शिक्षण समिति अध्यक्ष पद पर शुभदा गुडेकर का चयन किया गया है । बता दें कि मनपा के स्थायी समिति की बैठक में करोड़ों रुपये के विकास प्रकल्पों के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाती है । शिवसेना व भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान इन प्रस्तावों को मंजूरी देना शिवसेना को आसान हो रहा था । किंतु इस वर्ष के मनपा चुनाव में शिवसेना व भाजपा द्वारा अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया था । जिसमे शिवसेना भले ही नंबर वन रही लेकिन भाजपा ने उसी के बराबर सीट जीती है । वहीँ किसी भी समिति के अध्यक्ष पद पर दावा न करने वाली भाजपा के आवाहन का शिवसेना सदस्यों को सामना करना पड़ सकता है ।
बता दे कि मनपा स्थायी समिति व शिक्षण समिति अध्यक्ष पद का चुनाव कल संपन्न हुआ । इस चुनाव के लिए विरोधी पक्षों द्वारा फॉर्म ही नहीं भरा गया । जबकि शिवसेना द्वारा फॉर्म भरे जाने से बिन विरोध शिवसेना का अध्यक्ष पद पर कल आधिकारिक तौर पर कब्ज़ा हो गया है । जिसके अनुसार मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष पद पर रमेश कोरगावकर व शिक्षण समिति अध्यक्ष पद पर शुभदा गुडेकर का चयन किया गया है । बता दें कि मनपा के स्थायी समिति की बैठक में करोड़ों रुपये के विकास प्रकल्पों के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाती है । शिवसेना व भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान इन प्रस्तावों को मंजूरी देना शिवसेना को आसान हो रहा था । किंतु इस वर्ष के मनपा चुनाव में शिवसेना व भाजपा द्वारा अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया था । जिसमे शिवसेना भले ही नंबर वन रही लेकिन भाजपा ने उसी के बराबर सीट जीती है । वहीँ किसी भी समिति के अध्यक्ष पद पर दावा न करने वाली भाजपा के आवाहन का शिवसेना सदस्यों को सामना करना पड़ सकता है ।
Post a Comment
Blogger Facebook