मुंबई ( संवाददाता )बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सन २०१७-१८ के स्थापत्य समिती (शहर) अध्यक्षपद के लिए आज (दिनांक २३ मार्च, २०१७) को हुवे चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार विशाखा शरद राऊत और उपाध्यक्षपद के चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार अमेय अरुण घोले का एक मात्र अर्ज भरने से उनकी अनुक्रम में अध्यक्षपद और उपाध्यक्षपद पर बिनविरोध चुने गए यह घोषित किया गया.
गौरतलब है सार्वजनिक आरोग्य समिती अध्यक्षपद के लिए आज (दिनांक २३ मार्च, २०१७) किये गए चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार रोहिणी योगेश कांबळे और उपाध्यक्षपद के चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार समाधान सदा सरवणकर का एक मात्र अर्ज भरने से उनकी अनुक्रम में अध्यक्षपद पर और उपाध्यक्षपद पर बिनविरोध चुने गए यह घोषित किया गया. इन दोनों चुनाव के पीठासीन अधिकारी के तौर पर मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर उपस्थित थे
स्थापत्य समिती (उपनगर) अध्यक्षपद के लिए आज किये गए चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार तुळशीराम धोंडिबा शिंदे और उपाध्यक्षपद के चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार निधी प्रमोद शिंदे का एक मात्र अर्ज किये जाने पर उनकी अनुक्रम में अध्यक्षपद और उपाध्यक्षपद पर बिनविरोध चुने गए यह घोषित किया गया. इस चुनाव के पीठासीन अधिकारी के तौर पर मुंबई की उप महापौर हेमांगी वरळीकर उपस्थित थी.
गौरतलब है सार्वजनिक आरोग्य समिती अध्यक्षपद के लिए आज (दिनांक २३ मार्च, २०१७) किये गए चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार रोहिणी योगेश कांबळे और उपाध्यक्षपद के चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार समाधान सदा सरवणकर का एक मात्र अर्ज भरने से उनकी अनुक्रम में अध्यक्षपद पर और उपाध्यक्षपद पर बिनविरोध चुने गए यह घोषित किया गया. इन दोनों चुनाव के पीठासीन अधिकारी के तौर पर मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर उपस्थित थे
स्थापत्य समिती (उपनगर) अध्यक्षपद के लिए आज किये गए चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार तुळशीराम धोंडिबा शिंदे और उपाध्यक्षपद के चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार निधी प्रमोद शिंदे का एक मात्र अर्ज किये जाने पर उनकी अनुक्रम में अध्यक्षपद और उपाध्यक्षपद पर बिनविरोध चुने गए यह घोषित किया गया. इस चुनाव के पीठासीन अधिकारी के तौर पर मुंबई की उप महापौर हेमांगी वरळीकर उपस्थित थी.
Post a Comment
Blogger Facebook