Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। छात्रों को सामान्य ज्ञान के महत्व और आवश्यकता एवं उपयोगिता से अवगत कराने हेतु रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कॉलेज के उर्दू बसेरा हाल में''राहें बंद नहीं ' 'शीर्षक के तहत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।मार्गदर्शक के रूप में कुइज़ मास्टर हामिद इकबाल सिद्दीकी (चेयरमैन कुइज़ टाइम्स,मुंबई)उपस्थित थे। आपने जनरल नॉलेज क्युं और कैसे, विषय के तहत साहित्यिक,सामाजिक ,राजनीतिक,ऐतिहासिक एवं आर्थिक विषयों पर पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों एवं उनके उत्तर किस प्रकार दिए जाएं से सम्बन्धित विस्तृत मार्गदर्शन किया।हामिद इक़बाल सिद्दीकी ने छात्रों से विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को पूछा जिसका अधिकतर छात्रों ने सन्तोषजनक उत्तर दिया। छात्रोँ के जिज्ञासा और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखकर मार्गदर्शक ने सन्तोष और प्रसन्नता व्यक्त की तथा छात्रोँ और उनके अध्यापकों को बधाई दी।छात्रों में सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी हेतु आयोजित कार्यक्रम में रईस हाई स्कूल के अतिरिक्त कई अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया में कार्यक्रम को अत्यंत सफल एवं उपयोगी बताया।प्राधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने अपने भाषण में कहा कि आज का दौर कम्पटीशन का दौर है इस में वही सफल होते हैं जो विभिन्न विषयों का ज्ञान रखते हैं।मेरा विश्वास है कि आज का सामान्य ज्ञान पर आधारित कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।संचालन सना आफरीन ने किया। सहायक मुख्याध्यापक मुख़लिस मदु ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

Blogger