Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी एसटी स्थानक प्रवेशद्वार के सामने आडी रिक्सा खडी करने को लेकर हुए विवाद में रिक्सा चालक ने यातायात पुलिस को मारपीट करने की घटना घटित हुई है .उक्त मारपीट प्रकरण में निजामपूर पुलिस ने रिक्सा चालक शफीक शेख को गिरफ्तार कर लिया है । ज्ञात हो कि भिवंडी एसटी स्थानक के सामने 9 फरवरी को रिक्सा चालक द्वारा की गई मारपीट में प्रभाकर गायकवाड नामक बस चालक की मुत्यु हो गई थी .तदा दो दिवस पूर्व कल्याण एसटी डेपो के बस चालक सुरेश भोसले को भी रिक्सा चालक ने जमकर मारपीट किया था .इसी प्रकार पुन भिवंडी एसटी स्थानक के प्रवेशद्वार के सामने यातायात पुलिस रवीकांत पाटिल को रिक्सा चालक शफीक शेख ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की है.एसटी स्थानक के प्रवेशद्वार के सामने आडी टेढी रिक्सा खडा कर रखा था जिसे यातायात पुलिस रविकांत पाटिल ने रिक्सा बाजू लेने के लिए कहा था जिसपर रिक्सा चालक शफीक शेख ने अभद्रता की .इस समय कल्याण नाका स्थित यातायात शाखा में रिक्सा लेकर जारहा परंतु रिक्सा चालक भागने की कोशिश कर रहा था जिसे यातायात पुलिस रविकांत पाटिल ने धर दबोचा और रिक्सा चालक शफीक शेख को निजामपूर पुलिस के हवाले किया। शफीक शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे गुरुवार को भिवंडी न्यायालय में पेश किया मा न्यायालय ने दो दिवसीय पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है .इस मामले की विस्तृत जांच पुउनि.डी.टी.भंडे कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger