भिवंडी ( एम हुसेन )यंत्रमाग व्यवसाय में छाई भारी मंदी के कारण कर्जबाजारी में डूबे यंत्रमाग चालक ने अपने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना मंगलवार को न्यू कणेरी - शंखेश्वर बिल्डिंग स्थित घटित हुई है .मुकेश सोमनाथ चंदरीया ( 48 ) जो यंत्रमाग चालक थे व्यवसाय में छाई भारी मंदी के कारण वह कारखाने का भाडा भुगतान करने की भी स्तिथि में नहीं थे .पूर्व छह महीने से सावकार से कर्ज लेकर भाडा भरते आरहे थे। परंतु पत्नी व तीन बच्चों के पालन पोषण करने में असमर्थ हो गए थे इसलिए मुकेश पूर्व में कई दिनों से टेंशन व निराश थे
भारी कर्ज के बोझ होगया था और कर्ज वापस कैसे करपाऊंगा ? यह चिंता इन्हें सताने लगी थी इसी टेंशन में अपने घर में ओढनी से सीलिंग फैन को गले में बांधकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली .उक्त आत्महत्या का मामला शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है जिसकी विस्तृत जांच महिला पुउनि. अश्विनी राऊत कर रही हैं . ।
भारी कर्ज के बोझ होगया था और कर्ज वापस कैसे करपाऊंगा ? यह चिंता इन्हें सताने लगी थी इसी टेंशन में अपने घर में ओढनी से सीलिंग फैन को गले में बांधकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली .उक्त आत्महत्या का मामला शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है जिसकी विस्तृत जांच महिला पुउनि. अश्विनी राऊत कर रही हैं . ।
Post a Comment
Blogger Facebook