भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर के प्रमुख नाके व चौराहों पर लगाए गए अवैध रूप से बैनर, होर्डिंग तथा पोस्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए भिवंडी मनपा प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है। गौरतलब है कि आगामी 2017 में होनें वाले मनपा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गत दिनों मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे व पुलिस उपायुक्त परिमंडल दो मनोज पाटिल मनपा मुख्यालय के कांफ्रेंस हॉल में विशेष बैठक आयोजित कर राजनीतिक पार्टी, पार्टी कार्यकर्ता द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम तथा जन्मदिन आदि विविध प्रकार के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग पर नियंत्रण लगाने का निर्णय लिया है। उक्त निर्णय के अनुसार अवैध रूप से बैनर लगाने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई के साथ ही मामला भी दर्ज किया दिया जाएगा।, साथ ही एक कमेटी प्रभाग के अनुसार गठित किया की जाएगी। जिसमें प्रभाग अधिकारी के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता, बीट निरीक्षक, क्लर्क को लगाए गए अवैध बैनर को निकालकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराने का पूरा अधिकार दिया गया है। उक्त प्रक्रिया में अवैध होर्डिग लगाने नालों के विरुद्ध मनपा प्रशासन कार्रवाई करेगी और इस संदर्भ में लिखित शिकायत पत्र संबधित पुलिस स्टेशन में की जाएगी। और दो दिनों के भीतर अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर लगाने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा। उक्त बैठक में उपस्थित पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मनपा क्षेत्र में लगाए गए अवैध रूप से होर्डिंग, पोस्टर, बैनर पर मनपा प्रशासन कार्रवाई करें पुलिस बंदोबस्त दिया जाएगा। तथा अतिक्रमण, यातायात बाधित की समस्या, अवैध पार्किंग के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए पुलिस पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करेगी और शहर में सुव्यवस्था, अमन शांति, शहर के विकास कार्यों के लिए पुलिस सुरक्षा बल मनपा के साथ खडी रहेगी। उक्त विशेष बैठक में मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे, पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, मनपा उपायुक्त विनोद शिंगटे, अनिल डोंगरे, दीपक कुरलेकर, सहायक आयुक्त वंदना गुलवे, शहर अभियंता एस आर निकम, कार्यकारी अभियंता सिद्दीक शेख, नगर सचिव अनिल प्रधान, सहायक पुलिस आयुक्त नरेश मेघराजानी आदि समस्त पुलिस स्टेशन के वपुनि उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook