भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर महानगरपालिका प्रशासन द्वारा ' स्वच्छ भारत ' अभियानाअंतर्गत महास्वच्छता अभियान आयोजित किया जारहा है . परंतु स्वच्छता अभियान का दो टप्पा सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद आरोग्य विभाग की निष्क्रिय कार्यभार पुन शहर में कचरों का साम्रज्य निर्माण हो रहा है .शहर की गटार,रास्ते तथा कीटनाशक औषध का छिडकाव नियमित रूप से नहीं होने के कारण मच्छरों की भरमार है जिसकारण इसकी दुर्गंध से क्षेत्र वासी हर समय परेशान रहते हैं वहीं संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढते जारहा है। बतादे कि मनपा आयुक्त ने कचरा घंटागाडी में डालने आवाहन नागरिकों से किया है परंतु घंटागाडी दिखाई नहीं दे रही है और नागरिक घंटागाडी की प्रतीक्षा कर रहे हैं . संभवत आगामी माह में मनपा चुनाव होने वाला है इसलिए नगरसेवक नागरिसुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि अपने पैनल बनाने के लिए व्यस्त हैं .भिवंडी मनपा ने शहर के विविध भाग में रास्ते पर डाला गया कचरा उठाने के लिए 1 से 5 प्रभाग में घंटागाडी शुरु किया है .सुबह व दोपहर के समय घंटागाडी प्रभागों में जाकर वहां का कचरा उठाकर डंपिग ग्राउंड में ले जाकर डालते हैं तथा कचरा कुंडी के के पास तुरंत कीटनाशक औषेध का छिडकाव करने का आदेश मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें आरोग्य विभाग के उपायुक्त विनोद शिंगटे ,आरोग्य निरीक्षक एम.एल.सोनावणे व आरोग्य विभाग प्रमुखों को दिया है । इसी प्रकार सभी प्रभागों में शुरू किया गया स्वच्छता अभियान का अहवाल भी प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए हैं. परंतु संबंधित आरोग्य अधिकारी स्वच्छता के लिए आंखमचोली कर रहे हैं .जिसकारण शहर में अधिक स्थानों पर कचरों का ढेर लगा हुआ है .और घंटागाडी गायब होने के बाद नागरिक सीधे रास्तों पर कचरा डाल रहे हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook