भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुका में ईटभट्टी पर महिला मजदूरों को समय पर लसीकरण कर उनके आरोग्य की समस्याओं पर विशेष ध्यान देना अतिआवश्यक है इसी दृष्टी से आरोग्य विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए ईटभट्टी मजदूर जो असंगठित मजदूर है इसलिए इनके हक को कोई छीनने का प्रयास न करे ईटभट्टी मालिकों ने महिला मजदूरों के आरोग्य के लिए पूर्ण रूप से सहायता करें अन्यथा ईटभट्टी मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस प्रकार की प्रतिक्रिया ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर राजे निंबालकर ने भिवंडी पंचायत समिती कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दी है .तथा ईटभट्टी पर काम करने वाले महिला मजदूरों के आरोग्य की जिम्मेदारी ईटभट्टी मालिकों को लेना चाहिए . ईटभट्टी पर काम करने वाली महिलाओं के आरोग्य खराब होने जैसे अनेक प्रश्न निर्माण हो रहे हैं। जागतिक महिला दिवस पर जनजागृती के लिए भिवंडी पंचायत समिति के सभागृह में ईटभट्टी मालिकों का कार्यशाला जिलि परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर राजे निंबालकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जिसे जिला आरोग्य विभाग ने इस कार्यशाला का आयोजन किया था .उक्त अवसर पर जिला आरोग्य अधिकारी डॉ.बी.एस.सोनावणे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि , भिवंडी तालुका में ईटभट्टी की संख्या अधिक है जिसमें .466 ईटभट्टी में काम करने वाले मजदूरों में लगभग 400 महिला गर्भवती महिलाएं हैं .इसके अलावा ईटभट्टी पर 3 हजार से अधिक बच्चे हैं .गर्भवती महिला व बाल मृत्यु प्रमाण कम करते हुए गर्भवती महिलाओं के आरोग्य की जांच समय समय से करना आवश्यक है। .इसके लिए ईटभट्टी मालिकों को अपनी जिम्मेदारी उचित रूप से निभाना चाहिए। .इस कार्यशाला में तालुका के 125 ईटभट्टी मालिक उपस्थित थे .जिसमें तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ.तरूलता धानके,प्रभारी गटविकास अधिकारी हनुमंत दोडके,उपअभियंता दत्तू गिते आदि सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। .
Post a Comment
Blogger Facebook