भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में प्रति दिन जमा होने वाला 300 मे.टन कचरा चाविंद्रा स्थित गार्डन हेतु आरक्षित भूखंड पर डाला जाता है .उक्त कचरे की दुर्गंध से चाविंद्रा ,रामनगर,गायत्रीनगर ,नागांव स्थित हजारो स्थानिक रहिवासी सहित स्कूल क्र.46, 93 व माध्यमिक स्कूल के कुल 900 विद्यार्थियों के आरोग्य का धोखा बना हुआ है .उक्त जमा कचरे के कारण किसानों के खेती की जमीन दलदल हो रही है है जिससे खेती नहीं कर पा रहे हैं। जबकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार तिलांजली देकर मनपा प्रशासन घनकचरा व्यवस्थापन नियम को ताक पर रखकर कचरा डाल रही है परिणामस्वरूप नागरिकों का जीवन को धोखा बना हुआ है .इसलिए मनपा चाविंद्रा डम्पिंग तत्काल प्रभाव से हमेशा के लिए बंद करें अन्यथा मनपा प्रशासन के विरुद्ध तीव्र आंदोलन किया जाएगा इस प्रकार की चेतावनी भिवंडी नागरिक कृती समिती अध्यक्ष निलेश पाटिल ने राज्य के नगरविकास मंत्रालय के प्रधान सचिव मनिषा पाटणकर - म्हैसकर को दिये गये ज्ञापन में दी है।पूर्व छह माह से स्थानिक नागरिक डम्पिंग ग्रा्याउंड के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं .परंतु मनपा प्रशासन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है .महाराष्ट्र शासन ने भिवंडी मनपा के कचरे के लिए मौजे दापोडा स्थित 25 एकड़ जमीन उपलब्ध की है .परंतु सरकारी अधिकारियों से सांठगांठ कर उक्त आरक्षित जमीन पर बिल्डरों ने अतिक्रमण कर लिया है .भिवंडी का कचरा डम्पिंग के लिए विकास आराखडा मौजे भादवड स्थित कचरा डेपो व कंपोस्ट खत प्रकल्प आरक्षण दर्शाया गया है .ज्ञात हो कि आरोग्य विभाग उपायुक्त विनोद शिंगटे ,सहायक आयुक्त सुभाष झलके ,आरोग्य निरीक्षक सोमनाथ सोष्टे ,एम. एल. सोनावणे आदि मनपा अधिकारी दापोडा व भादवड स्थित कचरा डालने के लिए बगली झांकते हुए साहस नहीं जुटा पा रहे हैं इस प्रकार का आरोप में लगाया गया है .चाविंद्रा स्थित कचरा डालने के बाद घनकचरा व्यवस्थापन के नियमांनुसार जंतुनाशक औषधि का छिडकाव ,केमिकल व मिट्टी डालकर कचरा नष्ट करना क आवश्यक है .परंतु यह प्रक्रिया नहीं की जा रही है जिसकारण परिसर में दुर्गंध फैली हुई है जिससे नागरिकों के आरोग्य का धोखा बना हुआ है .इसलिए मनपा अधिकारियों की जांच कर घनकचरा व्यवस्थापन नियम को ताक पर रखकर जारी चाविंद्रा डंपिंग ग्राउंड को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के लिए मागं नागरिक कृती समिती के अध्यक्ष निलेश एकनाथ पाटिल ने प्रधान सचिव से की है .
Post a Comment
Blogger Facebook