Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी कल्याण महामार्ग पर रांजणोली बायपास नाका स्थित लैलाबार के सामने पिस्तौल विक्री करने के लिए आए एक तस्कर को ४ पिस्तौल एवं ३० जीवित कारतूस सहित ठाणे गुन्हे अन्वेषण विभाग के खंडणी विरोधी पथक द्वारा शनिवार को योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश भावला चव्हाण (२०) नामक व्यक्ति पिस्तौल व कारतूस की तस्करी करने के लिए मध्यप्रदेश के खरखुजा जिला के राहिगाव दगडखेडा का निवासी है .यह प्रकरण कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है . बतादें कि भिवंडी मनपा का चुनाव आगामी कुछ महीनों में होने वाला है जो राराजकीय वातावरण गरम करने के लिए इस प्रकार के षडयंत्र किए जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि पूर्व १४ फरवरी २०१७ को भिवंडी मनपा के सभागृहनेता मनोज म्हात्रे की निर्मम हत्या राजकीय रंजिश के चलते होने का पुलिस की जांच निष्पन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतने तथा सभी विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं .इसी अनुसार ठाणे खंडणी विरोधी पथक को सूचना मिली थी कि भिवंडी-कल्याण मार्ग पर रांजणोली बायपास नाका स्थित लैलाबार के सामने एक व्यक्ति पिस्तौल व कारतूस विक्री करने के लिए आने वाला है। इस स्थान पर दोपहर के समय ठाणे खंडणी विरोधी पथक ने योजनाबद्ध तरीके से एक व्यक्ति को जांमुनी रंग की बैग कंधे पर लटकाते हुए आते दिखा।

पुलिस पथक ने उससे पूछताछ की तो शुरू में


इधर उधर की बात करते हुए उत्तर दिया .इसके बाद पुलिस ने इसकी तलाशी ली और बॅग की जांच की तो इसमें ४ पिस्तौल एवं ३० जीवित कारतूस मिला जिसमें ३ मेड इन जापान तथा १ इंडियन मेड का बना हुआ पिस्तौल था जो इसके पास से जब्त कर लिया .इस मामले में ठाणे खंडणी विरोधी पथक के पुलिस हवालदार संदीप भांगरे की फरियाद पर पिस्तौल विक्री हेतु आए मुकेश चव्हाण के विरुद्ध कोनगाव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है .जिसे रविवार के दिन अवकाश विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने चार दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है .परंतु यह पिस्तौल एवं कारतूस किसे विक्री करने वाला था . इसका अभी तक खुलासा नहीं होसका है .उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच ठाणे खंडणी विरोधी पथक पुउनि एम.एच प्रजापती कर रहे हैं ।

Post a Comment

Blogger