Ads (728x90)

|लाखों रुपये का माल व मशीन जलकर राख कोई जनहानि नहीं हुई | नागरिकों द्वारा अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच की बढ रही है मांग|

भिवंडी। एम हुसेन । शुक्रवार की दोपहर के समय भिवंडी शहर के बीचो-बीच स्थित मोदी डाईंग कंपनी में लगी भीषण आग से कंपनी में रखे लाखों रूपए के कपड़े व मशीनें जलकर राख हो गई हैं|बतादें कि शुक्रवार के दिन डाईंग कंपनी में साप्ताहिक छुट्टी थी जिसके कारण किसी तरह की जनहानि नही हुई | वहीं आग लगने की घटना के बाद मोदी डाईंग कंपनी के आसपास के परिसर में बसी बस्तियों में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा हेतु पुलिस ने सैकड़ों घरों को खाली करा दिया था | आग की घटना को लेकर घबराए नागरिकों ने चर्चा करते हुए चौकाने वाली बातें बताई कि हर वर्ष गर्मी के समय मार्च महीने में इस मोदी डाईंग में आग लगती है | जिसके कारण कंपनी के आसपास बसे नागरिकों के जानमाल का खतरा खड़ा हो जाता है | स्थानीय नागरिकों ने सरकार व शासन से मांग की है कि शहर के बीच बसी मोदी डाईंग कंपनी को अन्यत्र शहर के बाहर ले जाया जाए, अन्यथा किसी दिन बार बार कंपनी में लगने वाली आग आसपास के घरों में फ़ैल कर भीषण घटना को अंजाम दे सकती है | वहीं भीड़ में खड़े नागरिकों में यह चर्चा थी कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि इस डाईंग में हर वर्ष शुक्रवार के दिन ही आग क्यों लगती है ? आग लगती है या इन्श्युरेंस कंपनी से करोड़ों रुपया वसूलने के लिए कहीं जानबूझ कर आग लगाई तो नही जाती है ? इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग स्थानीय नागरिकों ने की है |

शुक्रवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे भिवंडी शहर के बीचो बीच धामनकर नाका के पास अमीना कंपाउंड, अजंता कंपाउंड स्थित मोदी डाईंग कंपनी में भीषण आग लगने से कंपनी में रखे कपड़े और मशीनें जलकर राख हो गई हैं | आग की घटना की खबर मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल विभाग के प्रमुख बी.एन. सालवी अपनी टीम के साथ भिवंडी की तीन अग्निशमन दल की गाड़ियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे | आग की आक्रामकता देखकर ठाणे, कल्याण, डोम्बिवली, उल्हासनगर , अंबरनाथ आदि क्षेत्रों से अग्निशमन दल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गई | कई घंटों के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया | आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय भोईवाडा पुलिस दल भी मौके पर पहुँच कर अग्निशमन दल और पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर डाईंग कंपनी के आसपास की बस्ती में रह रहे सैकड़ों परिवार को उनकी सुरक्षा के लिए घर से बाहर निकाल कर अन्यत्र लाया गया | तेज़ हवा के बीच आग से निकल रही ऊँची लपटें और ज़हरीले धुंए से हैरान परेशान कंपनी के पास रह रहे नागरिक अपने घर और सामान की सुरक्षा को लेकर काफी भयभीत थे | अग्निशमन दल के जवानों ने कुशलता से कड़ी मेहनत कर आग को आसपास के परिसर में फैलने से रोका और साथ ही घंटों की महनत के बाद आग पर काबू पा लिया, तब जाकर कंपनी के आसपास रह रहे सैकड़ों परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली | ज्ञात हो कि गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही भिवंडी क्षेत्र की कपड़ा डाईंग कंपनी, यार्न डाईंग, प्लास्टिक मोती के कारखानों, पावरलूम कारखानों, गोदाम व दुकानों में आग लगने की घटना शुरू हो गई है | विगत डेढ़ महीने में भिवंडी में छोटी बड़ी कुल मिलाकर लगभग एक दर्जन आग लगने की घटना घटित हो चुकी है, जिसमे लगभग आधा दर्जन लोगों की जान भी जा चुकी है | भिवंडी शहर के हज़ारों कारखाना व गोदामों में कारखाना मालिकों तथा शासन प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के कारण आग सुरक्षा के उपाय ठीक तरह से नही किए जाते, जिसके कारण छोटी सी आग की घटना भी भीषण रूप धारण कर लेती है सुरक्षा के मद्देनजर यह एक गंभीर समस्या बनी हुई है।

Post a Comment

Blogger