भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी मनपा के अंतर्गत अवैध रूप से नल कनेक्शन जोड़ने वाले बोगस प्लंबरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग फोरम फॉर जस्टिस व प्लंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत पाटिल ने ज्ञापन द्वारा मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे से की है |
मनपा आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में भिवंडी प्लंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत पाटिल ने बताया कि भिवंडी मनपा प्रशासन ने शहर के अवैध नल कनेक्शन को रोकने के लिए ‘घर तेथे नल’ नामक योजना की शुरुवात की है | मनपा प्रशासन की इस योजना का लाभ उठाते हुए मनपा जलापूर्ति विभाग के अधिकारी व बोगस प्लंबरों ने सांठगांठ कर बिना परमिशन के रास्तों की खुदाई कर बोगस नल कनेक्शन लगाने का अवैध काम पूरे शहर में बड़े पैमाने पर शुरू किया है | जबकि, नल कनेक्शन जोड़ने के लिए मनपा प्रशासन की तरफ से लाइसेंस धारी प्लंबर की नियुक्ति की गई है | भिवंडी में पाइपलाइन व नल जोड़ने का काम करने वाले ठेकेदार के निजी कंपनी द्वारा भारी भ्रष्टाचार कर घटिया व कम डायामीटर की पाइप डालकर प्रशासन की आँखों में धूल झोंक रहा है | जिसके कारण घटिया दर्जे की पाइप समय से पहले खराब हो जाती है, जिसके कारण आज भिवंडी शहर में चालीस प्रतिशत से अधिक पानी पाइपों के लीकेज के कारण बर्बाद हो रहा है, और पाइपों में हुए छेद के कारण गटर का तथा अन्य दूषित पानी पाइपों में जाकर नागरिकों के घरों तक पहुँच रहा है | गंदे पानी की जलापूर्ति के कारण शहर में नागरिकों को अनेक प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है | शिकायतकर्ता पाटिल ने इस मामले में जलापूर्ति विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों की जांच कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है | पाटिल ने आरोप लगाया है कि विगत कई वर्षों से अधिकारियों से सांठगांठ कर पाइपलाइन का काम एक ही ठेकेदार को क्यों दिया जाता है, इसकी भी जांच की जानी चाहिए |
मनपा आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में भिवंडी प्लंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत पाटिल ने बताया कि भिवंडी मनपा प्रशासन ने शहर के अवैध नल कनेक्शन को रोकने के लिए ‘घर तेथे नल’ नामक योजना की शुरुवात की है | मनपा प्रशासन की इस योजना का लाभ उठाते हुए मनपा जलापूर्ति विभाग के अधिकारी व बोगस प्लंबरों ने सांठगांठ कर बिना परमिशन के रास्तों की खुदाई कर बोगस नल कनेक्शन लगाने का अवैध काम पूरे शहर में बड़े पैमाने पर शुरू किया है | जबकि, नल कनेक्शन जोड़ने के लिए मनपा प्रशासन की तरफ से लाइसेंस धारी प्लंबर की नियुक्ति की गई है | भिवंडी में पाइपलाइन व नल जोड़ने का काम करने वाले ठेकेदार के निजी कंपनी द्वारा भारी भ्रष्टाचार कर घटिया व कम डायामीटर की पाइप डालकर प्रशासन की आँखों में धूल झोंक रहा है | जिसके कारण घटिया दर्जे की पाइप समय से पहले खराब हो जाती है, जिसके कारण आज भिवंडी शहर में चालीस प्रतिशत से अधिक पानी पाइपों के लीकेज के कारण बर्बाद हो रहा है, और पाइपों में हुए छेद के कारण गटर का तथा अन्य दूषित पानी पाइपों में जाकर नागरिकों के घरों तक पहुँच रहा है | गंदे पानी की जलापूर्ति के कारण शहर में नागरिकों को अनेक प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है | शिकायतकर्ता पाटिल ने इस मामले में जलापूर्ति विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों की जांच कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है | पाटिल ने आरोप लगाया है कि विगत कई वर्षों से अधिकारियों से सांठगांठ कर पाइपलाइन का काम एक ही ठेकेदार को क्यों दिया जाता है, इसकी भी जांच की जानी चाहिए |
Post a Comment
Blogger Facebook