Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन) भिवंडी महानगरपालिका का चुनाव आगामी माह में होने की संभावना है इसी कड़ी में राज्य चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उम्मीदवारों को दैनंदिन खर्च का विवरण True Voter Mobile Aap पर ही देना अनिवार्य किया गया है। इसलिए राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि तथा चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को उक्त Aap की जानकारी देने के लिए भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा गत 3 मार्च को शाम 5 बजे स्व मीनाताई ठाकरे रंगायतन तीन बत्ती भिवंडी स्थित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे के आवाहान पर इस शिविर में भारी संख्या में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि तथा इच्छुक उम्मीदवार उपस्थित थे, जिन्हें True Voter Mobile Aap के जनक प्रोफेसर मुरलीधर भुतडा ने विस्तार रूप से प्रशिक्षित किया। उक्त अवसर पर मनपा उपायुक्त डॉ योगेश म्हसे, मनपा उपायुक्त( मुख्यालय) विनोद शिंगटे, मनपा उपायुक्त (अतिक्रमण) अनिल डोंगरे, सहायक आयुक्त (सामान्य प्रशासन) सुभाष झलके आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में जनसंपर्क अधिकारी सुनिल झलके
ने दी है।

Post a Comment

Blogger