Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। पद्मानगर वाटर सप्लाय कालोनी में स्थानीय वरिष्ठ नगरसेवक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी तथा स्थानीय नगरसेविका श्रीमती शशिलता संतोष शेट्टी के अथक प्रयासों से बनाये गए सुवर्ण भूमि बुद्धविहार का पाचवा वर्धापन दिवस बडे हर्षोल्हास से मनाया गाया। इस अवसर पर दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन सांसद कपिल पाटिल के शुभहस्तो बुद्ध मूर्तिकी पूजन से किया गाया। इस अवसर पर ड्रोन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किये गए मेडिकल कॅम्प का उद्घाटन नगरसेवक संतोष एम शेट्टी के सुभहस्तो किया गया ।

इस शुभ अवसर पर उल्हासनगर स्थित तक्षशिला बुद्धविहार के महासंघनायक भंते डॉ एन आनंद महाथेरो के प्रवचन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सांसद कपिल पाटिल ने सभी बुद्ध उपासकों को शुभेच्छा देते हुए कहा कि बुद्ध द्वारा दिए गए शांति का सन्देश हम सभी भारतीय अगर आत्मसात करते है तो देश में सभी नागरिक शांति से व खुशहाल रह सकते है। बुद्ध धर्म के अनुयायी बाबासाहेब आंबेडकर ने देश को राज्यघटना देने का महान कार्य किया है। जिन के एकसौ पचीसवें जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में डॉन दिन के चर्चा का आयोजन किया जिसका आदर्श लेकर संतोष शेट्टी ने भिवंडी शहर में एकसौ पचीस घंटे आंबेडकर साहित्य के पढने का कार्यक्रम आयोजित किया इसपर उनके कार्य की प्रशंसा की।

इस अवसर पर आरपीआई शहराध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड़ , नगरसेवक सुमित पाटिल , श्रीमती शशिलता शेट्टी , पूर्व नगरसेवक केके कल्याडप , रामु वडलाकोंडा , अंबादास गायकवाड़ , रतन वाव्हळ , प्रभाकर जाधव सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger