राशन दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुका के वलगाँव निवासी राशनकार्ड धारकों ने गाँव में स्थित सरकारी सस्ते राशन के दुकानदार पर राशन वितरण में धांधली कर राशन की काला बाजारी करने का गंभीर आरोप लगाया है | शिकायतकर्ताओं ने भिवंडी राशन अधिकारी को ज्ञापन देकर वलगाँव स्थित दुकान क्र. 37 फ/99 के दुकानदार के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है |
भिवंडी तालुका स्थित वलगाँव के सैकड़ों कार्ड धारक ग्रामवासियों ने भिवंडी राशन अधिकारी को दिए गए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया है कि राशन दुकान 37 फ/99 का मालिक कार्ड धारकों को शासन नियम द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार राशन नही दे रहा है | साथ ही राशन दुकानदार ग्राहकों के साथ दादागिरी करता है | ग्राहकों को यह भी धमकी देता है कि तुम लोगों को जहां जाना है जाओ शिकायत करो हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता | इसी दादागिरी के बल पर राशन दुकानदार महीने में केवल एक बार दुकान खोलता है | राशन कार्ड धारक ग्राहकों को सरकारी भाव से सस्ता राशन न देकर महंगे भाव पर राशन बेचता है | 25 रूपए ली. में मिट्टी का तेल (राकेल) बेच रहा है | हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्राहकों ने राशन अधिकारी से मांग की है कि सरकारी राशन दुकानदार के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए | वितरण प्रणाली को सामान्य कर ग्राहकों को सही समय पर उचित पदार्थ का वितरण करने की व्यवस्था की जाए | काला बाजारी पर लगाम लगाया जाए |
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुका के वलगाँव निवासी राशनकार्ड धारकों ने गाँव में स्थित सरकारी सस्ते राशन के दुकानदार पर राशन वितरण में धांधली कर राशन की काला बाजारी करने का गंभीर आरोप लगाया है | शिकायतकर्ताओं ने भिवंडी राशन अधिकारी को ज्ञापन देकर वलगाँव स्थित दुकान क्र. 37 फ/99 के दुकानदार के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है |
भिवंडी तालुका स्थित वलगाँव के सैकड़ों कार्ड धारक ग्रामवासियों ने भिवंडी राशन अधिकारी को दिए गए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया है कि राशन दुकान 37 फ/99 का मालिक कार्ड धारकों को शासन नियम द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार राशन नही दे रहा है | साथ ही राशन दुकानदार ग्राहकों के साथ दादागिरी करता है | ग्राहकों को यह भी धमकी देता है कि तुम लोगों को जहां जाना है जाओ शिकायत करो हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता | इसी दादागिरी के बल पर राशन दुकानदार महीने में केवल एक बार दुकान खोलता है | राशन कार्ड धारक ग्राहकों को सरकारी भाव से सस्ता राशन न देकर महंगे भाव पर राशन बेचता है | 25 रूपए ली. में मिट्टी का तेल (राकेल) बेच रहा है | हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्राहकों ने राशन अधिकारी से मांग की है कि सरकारी राशन दुकानदार के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए | वितरण प्रणाली को सामान्य कर ग्राहकों को सही समय पर उचित पदार्थ का वितरण करने की व्यवस्था की जाए | काला बाजारी पर लगाम लगाया जाए |
Post a Comment
Blogger Facebook