भिवंडी। एम हुसेन । रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र भोईर ने अपना जन्मदिन अत्यंत साधारण रूप से मनाया। इसके उपलक्ष्य में राहनाल ग्रामपंचायत क्षेत्र में आनंद नगर व काल्हेर स्थित निशुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन किया जिसमें औषधि भी दी गई तथा
नेत्र जांच करके निशुल्क चष्मा वितरित किया गया है । ,
रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र भोईर भाजपा ठाणे जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष हैं तथा राहनाल ग्रामपंचायत सरपंच पद पर कार्यरत हैं। इसी प्रकार तालुका स्तर पर
संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान पारितोषिक प्रथम वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गावं का नाम रोशन किया। रोटरी क्लब के माध्यम से इनकी अध्यक्षता के कार्यकाल में लगभग चालीस से अधिक समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित करके जनसेवा ही ईश्वरसेवा है इस बाबत सभी को आदर्श बनने की सलाह देते हुए शुभेच्छा भाजपा ओबीसी आघाडी के ठाणे पालघर विभागीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र भोईर ने दी।
काल्हेर स्थित सुप्रसिद्ध नसतज्ञ् डॉ . नारायण कनाल के निसर्गोपचारा साथ माधवबाग आयुर्वेदिक उपचार केंद्र के डॉ . नयना घाडीगावकर ने मरीजों की जांच की, इसी प्रकार हृदयरोग व रक्तदाब के विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया ।
उक्त अवसर पर मनोहर पाटिल , हरिश्चंद्र भोईर , भाजपा तालुका अध्यक्ष पी के म्हात्रे , तालुका कृषी उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सभापती जयवंत पाटिल , राहणाल ग्रामपंचायत के उपसरपंच सुरेख वाव्हल , सदस्य जय पाटिल , पंकज पाटिल , पूर्व सरपंच राजेंद्र भोईर , रोटरियन भानुदास पाटिल , प्रमोद भोकरे ,शंकर भोईर ,देवानंद पाटिल , प्रभाकर पाटिल , रतन वाव्हल , विठ्ठल पिंगले सहित भारी संख्या में मान्यवर उपस्थित थे। इस शिविर में सैकडो नागरिकों ने लाभ उठाया।
नेत्र जांच करके निशुल्क चष्मा वितरित किया गया है । ,
रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र भोईर भाजपा ठाणे जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष हैं तथा राहनाल ग्रामपंचायत सरपंच पद पर कार्यरत हैं। इसी प्रकार तालुका स्तर पर
संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान पारितोषिक प्रथम वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गावं का नाम रोशन किया। रोटरी क्लब के माध्यम से इनकी अध्यक्षता के कार्यकाल में लगभग चालीस से अधिक समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित करके जनसेवा ही ईश्वरसेवा है इस बाबत सभी को आदर्श बनने की सलाह देते हुए शुभेच्छा भाजपा ओबीसी आघाडी के ठाणे पालघर विभागीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र भोईर ने दी।
काल्हेर स्थित सुप्रसिद्ध नसतज्ञ् डॉ . नारायण कनाल के निसर्गोपचारा साथ माधवबाग आयुर्वेदिक उपचार केंद्र के डॉ . नयना घाडीगावकर ने मरीजों की जांच की, इसी प्रकार हृदयरोग व रक्तदाब के विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया ।
उक्त अवसर पर मनोहर पाटिल , हरिश्चंद्र भोईर , भाजपा तालुका अध्यक्ष पी के म्हात्रे , तालुका कृषी उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सभापती जयवंत पाटिल , राहणाल ग्रामपंचायत के उपसरपंच सुरेख वाव्हल , सदस्य जय पाटिल , पंकज पाटिल , पूर्व सरपंच राजेंद्र भोईर , रोटरियन भानुदास पाटिल , प्रमोद भोकरे ,शंकर भोईर ,देवानंद पाटिल , प्रभाकर पाटिल , रतन वाव्हल , विठ्ठल पिंगले सहित भारी संख्या में मान्यवर उपस्थित थे। इस शिविर में सैकडो नागरिकों ने लाभ उठाया।
Post a Comment
Blogger Facebook