Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी के नागांव स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल में 10 वीं के छात्रों का विदाई समारोह का
आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता स्कूल कमेटी के चेयरमैन वी.के.सिंह ने किया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सी.वी.पाटिल,प्रमुख अतिथि के रूप में मोहम्मद अली अंसारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद देवरे एवं स्कूल के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह सर आदि उपस्थित थे.
उक्त अवसर पर नौवीं के छात्रों द्वारा 10 वीं के प्रत्येक छात्रों को गुलाब का फूल एवं उपहार आदि देकर उनकी विदाई की गई .10 वीं के छात्रों को विदाई देते हुए नौवीं के छात्रों ने उनसे आश्वासन लिया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 वीं के छात्र शतप्रतिशत रिजल्ट देकर आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल का नाम भिवंडी में ही नही बल्कि ठाणे जिला में रोशन करेंगे. ताकि उनसे प्रेरणा लेकर वे लोग भी 10 वीं की परीक्षा में शतप्रतिशत रिजल्ट देने की परंपरा कायम रख सके.नौवीं के छात्रों की इस मांग पर 10 वीं के छात्रों ने एक स्वर से उन्हें आश्वासन दिया कि पिछले तीन वर्षों से 10 वीं की परीक्षा में शतप्रतिशत रिजल्ट देने की परंपरा को हरहाल में कायम रखेंगे.
मुख्य अतिथि सी.वी.पाटिल,मोहम्मद अली अंसारी,विनोद देवरे एवं मार्गदर्शक महेंद्र सिंह सर ने एसएससी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका मार्गदर्शन किया. सी.वी.पाटि ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उनसे अनुरोध किया कि क्वांटिटी के साथ क्वालिटी भी होनी चाहिए.शतप्रतिशत रिजल्ट देने के साथ अच्छा अंक भी आना चाहिए. अपने शिष्यों के परिश्रम के चलते छात्रों के हौंसले से गदगद सी.वी.पाटिल ने कहा कि वह 30 अप्रैल को विद्यालय से सेवानिवृति हो रहे हैं.वह इस विद्यालय को अपनी सेवायें देने के लिए तैयार हैं.उन्होंने अपने शिष्यों की जमकर तारीफ़ की.जो इस विद्यालय के संचालन से पढ़ाई तक निर्वाहन बखूबी कर रहे हैं.प्रमुख अतिथि मोहम्मद अली अंसारी ने 10 वीं परीक्षा में अच्छा अंक लाने के लिए छात्रों का विधिवत मार्गदर्शन किया.विशिष्ट अतिथि विनोद देवरे ने मराठी भाषा में छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उनसे शतप्रतिशत रिजल्ट लाने की परंपरा कायम रखने का अनुरोध किया.स्कूल के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह ने हाईस्कोर लाने के लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया.विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के चेयरमैन वी.के.सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के बच्चे शतप्रतिशत रिजल्ट देने के साथ अच्छा स्कोर भी लायेंगे.स्कूल के शिक्षक आर.एम.श्रीवास,एम.ए.अंसारी,आकाश पांडेय,एस.डी.चौघुले,सज्जन मुल्ला,गणेश पाटिल,राहुल अहिरे एवं किरण वर्मा ने 10 वीं की छात्रों को शतप्रतिशत रिजल्ट एवं अच्छा अंक लाने के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम का संचालन एवं आभार स्कूल के मुख्याध्यापक दीपक सिंह ने किया.

Post a Comment

Blogger