Ads (728x90)

भिवंडी (एम हुसेन) भिवंडी तालुका के काटई ग्रामपंचायत क्षेत्र में दिवाणमाल आदिवासी बस्ती के ग्रा.पं.सदस्य राम मोरघा के अथक प्रयासों से रोटरी क्लब ऑफ मुंबई डाऊन - टाऊन सिलॅन्ड नामक सामाजिक संघटना की सहायता से उक्त बस्तियों में अलग अलग स्थानों पर 46 सीट के शौचालय व स्नानगृह का निर्माण किया गया है .शौचालय व स्नानगृह का निर्माणकार्य अधुनिक पद्धती से किया गया है जिसमें 40 लाखां रूपये खर्च की लागत आई है। आदिवासियों सुविधाओं के लिए निर्माण किए गए शौचालय व स्नानगृह का लोकार्पण भाजपा विधायक महेश चौघुले द्वारा किया गया .उक्त अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए विधायक महेश .चौघुले ने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है .स्वच्छता से ही आरोग्य निरोगी रहता है .और बीमार नही होता .खुले में शौच करने के कारण दुर्गंध होती है जिससे परिसर में बीमारियों के बढने की अधिक संभावना होती है। इसलिए प्रत्येक को शौच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करना चाहिए इस प्रकार का आवाहन किया। उक्त अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर अजय गुप्ता ने कहा कि देश भर में रोटरी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है .रोटरी ने आदिवासियों के आरोग्य के दृष्टी से सुंदर शौचालर निर्माण की है. जिसका भरपूर लाभ नागरिकों को लेकर स्वच्छता का महत्व देना चाहिए .उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में रोटरीयन नितीन मंगलदास ,श्रीमती .शुगरा बागसरवाला ,रोटरीयन प्रेसिडंट गुलाम तयबली आदि सहित स्थानिक आदिवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger