छह मालिक फरार ।
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी परिसर में तैयार होने वाली गावठी दारू की हाथभट्टी पर कार्रवाई करने के लिए राज्य उत्पादन शुल्क अधिकारी निष्क्रियता बरत रहे हैं जिसकारण पूर्व दो महीने से भिवंडी तालुका पुलिस ने उक्त गावठी दारू की हाथ भट्टियों पर कडक छापामार कार्रवाई शुरु की है .पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक धनाजी क्षिरसागर के मार्गदर्शन में सपुनि राजीव पाटिल ,पुउनि. चेतन पाटिल ,पुना. जयसिंह राठोड ,पुसि.डि.ए.परमार आदि पुलिस पथक के साथ कालवार गावं क्षेत्र में खाडी किनारे बने दो गावठी दारु हाथभट्टी पर कडक कार्रवाई कर छह मजदूरों को गिरफ्तार किया है
। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 लाख 12 हजार 100 रुपये की गावठी दारू व साहित्य जलाकर नष्ट कर दिया है .पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई में नानबाबू यादव ,चिकनवू मौर्या ,बडकऊ यादव ,उमाशंकर पटेल ,गुलाब राणा ,दिलीपकुमार पांडे उक्त सभी पर प्रांतीय मजदूरों को गिरफ्तार किया है
उक्त सभी को भिवंडी कोर्ट में पेश किया जिन्हें मा कोर्ट ने पाच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए हाथभट्टी मालिक जनार्दन म्हात्रे ,रविकांत म्हात्रे ,दिलीप म्हात्रे ,एकनाथ म्हात्रे , हरिश्चन्द्र म्हात्रे व मजदूर पंडित मिश्रा आदि छल लोग फरार हो गए हैं .पुलिस इन सभी को तलाश कर रही है .इस गावठी दारू हाथभट्टी पर कार्रवाई में पुलिस ने प्लास्टिक व लोहे का ड्रम ,लकडी, कालागुड ,नवसागर व दारू तैयार करने के लिए उपयोगी साहित्य को आग में जलाकर नष्ट कर दिया . पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्रवाई से गावठी हाथभट्टी वाले दारू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 लाख 12 हजार 100 रुपये की गावठी दारू व साहित्य जलाकर नष्ट कर दिया है .पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई में नानबाबू यादव ,चिकनवू मौर्या ,बडकऊ यादव ,उमाशंकर पटेल ,गुलाब राणा ,दिलीपकुमार पांडे उक्त सभी पर प्रांतीय मजदूरों को गिरफ्तार किया है
उक्त सभी को भिवंडी कोर्ट में पेश किया जिन्हें मा कोर्ट ने पाच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए हाथभट्टी मालिक जनार्दन म्हात्रे ,रविकांत म्हात्रे ,दिलीप म्हात्रे ,एकनाथ म्हात्रे , हरिश्चन्द्र म्हात्रे व मजदूर पंडित मिश्रा आदि छल लोग फरार हो गए हैं .पुलिस इन सभी को तलाश कर रही है .इस गावठी दारू हाथभट्टी पर कार्रवाई में पुलिस ने प्लास्टिक व लोहे का ड्रम ,लकडी, कालागुड ,नवसागर व दारू तैयार करने के लिए उपयोगी साहित्य को आग में जलाकर नष्ट कर दिया . पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्रवाई से गावठी हाथभट्टी वाले दारू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook