Ads (728x90)

भिवंडी (एम हुसेन) भिवंडी शहर मजदूर बाहुल्य क्षेत्र है इसी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था
फलाहेआम ट्रस्ट ने मुंबई के के जे सोमय्या हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से जी एम मोमिन वुमेन्स कॉलेज हॉल रईस हाई स्कूल कैम्पस भिवंडी स्थित निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें डॉ निखिल तमूजा, डॉ, के. पी मधुकर, डॉ तन्वी टुटेजा, डॉ रितिक, डॉ आफरीन, डॉ नाविद, डॉ बशीर अल्वी, डॉ निसार मुकरी सहित के जे सोमय्या हॉस्पिटल के स्टॉफ अनस, पामोरी, राहुल जाधव, निखिल जाधव, रजिया सिस्टर, पल्लवी का समावेश था। के जे सोमय्या हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कार्डिएक, डायबिटीज, लीवर, अपेंडिक्स, थाईरॉइड, किडनी स्टोन, हर्निया हाइड्रोसिल, वुमेन स्क्रीनिंग, जॉइंडिस, ब्लीडिंग वेन, वेरीकॉस वेन, ब्लेक स्टूल के 200 पेशियेंट का चेक अप किया , जिसमें 60 पेशियेंट को के जे सोमय्या हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रेफर कर दिया गया है वहां जांच करने के बाद जरूरतमंदों का उपचार निशुल्क रूप से राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना अंतर्गत किया जाएगा। उक्त जानकारी डॉ निखिल तमूजा सीओ के जे सोमय्या हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने देते हुए कहा कि हमारा हॉस्पिटल गरीबों व मजदूरों की सेवा राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना अंतर्गत करने के तत्पर है बल्कि हम अन्य प्रकार के मेडिक्लेम पॉलिसी को भी स्वीकार करते हुए पॉलिसी धाररकों की भी सेवा करते हैं। मैं इस शिविर के आयोजक मंडल को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन करेंगे । मौलाना औसाफ फलाही ने के जे सोमय्या हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि हम फलाहेआम ट्रस्ट के माध्यम साल के बारह महीने उक्त प्रकार से शहर व आसपास की जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं और भविष्य में भी सेवा करते रहेंगे यही हमारी संकल्पना है। इसी प्रकार मौलाना औसाफ फलाही ने शिविर को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करने वाले इब्राहीम शेख, नईम भाई, अय्यूब भाई, डॉ अब्दुल हफीज, डॉ नासिर, डॉ अख्तर हफीज, खुर्शीद अंसारी, हनीफ मोमिन, आसिफ अदनान, डॉ इंतेखाब, तन्जीम अंसारी, हमजा मदु तथा एसआईओ व एमपीजे की टीम को बधाई दी

Post a Comment

Blogger