Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के कार्यसम्राट सांसद कपिल पाटिल के जन्मदिन यांच्या के अवसर पर राहनाल भाजपा कमेटी व रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी रूरल के माध्यम से विविध सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था .भाजपा ठाणे जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भोईर,सचिव भानुदास पाटिल ,जिला युवा उपाध्यक्ष प्रताप पाटिल ,पूर्व सरपंच स्वप्ना भोईर,ज्योत्स्ना मढवी ,सरपंच नंदा भोईर,भाजपा ठाणे जिला ओबीसी सेल अध्यक्ष हरिश्चन्द्र भोईर ,पूर्व सरपंच राजेंद्र मढवी आदि के विशेष प्रयत्न से राहनाल ग्रामपंचायत क्षेत्र के सावित्रीबाई फुले नगर ,लक्ष्मण नगर, चरणीपाडा आदि गरीब वस्ती के नागरिकों को खाद्यान्न सामग्री ,मिठाई वितरित की गई व दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था .इस सामाजिक कार्यक्रम का नागरिकों ने भारी संख्या में लाभ उठाया .उक्त अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रतन वाव्हल ,संदीप शहा ,रोटरियन राजू बेलेकर ,प्रमोद म्हात्रे ,संदीप म्हात्रे ,श्याम भोईर ,पूर्व सरपंच अशोक पाटिल ,रिपाई उपाध्यक्ष लक्ष्मण उबाले ,शंकर भोईर ,उज्वल पाटिल ,यतिश चौघुले आदि मान्यवरों सहित क्षेत्र के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। इसी प्रकार भिवंडी शहर पश्चिम मंडल व युवा मोर्चा पश्चिम मंडल ने संयुक्त रूप से ओस्वालवाडी स्थित पश्चिम मंडल कार्यालय के प्रांगण में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। वहीं स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए कचरे का डिब्बा भेंट किया गया।

Post a Comment

Blogger