Ads (728x90)

मुख्य आरोपी प्रशांत म्हात्रे सहित पांच गिरफ्तार 
हत्याकांड के कुल बारह आरोपी गिरफ्तार।

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा के नगरसेवक व सभागृह नेता व मनोज म्हात्रे के बहुचर्चित हत्याकांड के प्रमुख आरोपी प्रशांत भास्कर म्हात्रे सहित अन्य पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता | हत्या के प्रमुख आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने इस बहुचर्चित हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है | सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों के ऊपर पुलिस विभाग मकोका लगाने की तैयारी कर रही है |

गौरतलब है कि भिवंडी के कांग्रेस नेता मनोज म्हात्रे की पूर्व माह उनके घर के नीचे राजनैतिक दुश्मनी के कारण नृशंश हत्या कर दी गई थी | हत्याकांड का प्रमुख आरोपी प्रशांत म्हात्रे हत्या के बाद से अब तक फरार था | जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं द्वारा हत्याकांड का निषेध करते हुए सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस विभाग भी काफी दबाव में था और इनके लिए चुनौती पूर्ण भी |उक्त हत्याकांड की जांच करने के लिए ठाणे पुलिस आयुक्त ने स्थानीय नारपोली पुलिस टीम के साथ ठाणे क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर रखी थी | जांच टीम ने हत्याकांड से जुड़े सात आरोपी गणेश पाटिल, बमबम उर्फ़ शंकर झा, विष्णु उर्फ़ विश्वपाल पाटिल, विद्देश पाटिल, महेश पंडित म्हात्रे, मयूर उर्फ़ कोको म्हात्रे और मृतक मनोज म्हात्रे के बॉडीगार्ड जिग्नेश पटेल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है | हत्याकांड की जांच कर रही टीम के प्रमुख व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एन.टी. कदम और पुलिस निरीक्षक आर.वी. कोथमिरे के मार्गदर्शन में पुलिस दल ने बुधवार की रात हत्याकांड के प्रमुख आरोपी प्रशांत म्हात्रे व चिरजीव उर्फ़ मोटू म्हात्रे नामक दोनों आरोपी को महाबलेश्वर के पंचगनी स्थित भिलारे गाँव से गिरफ्तार कर लिया है | इसी प्रकार पुलिस दल ने शशिकांत महात्रे, कुनाल उर्फ़ नारल्या म्हात्रे और रजनी उर्फ़ रजनीकांत म्हात्रे; इन तीनों आरोपियों को भिवंडी के खारबांव गाँव के पास से गिरफ्तार किया है | इस प्रकार भिवंडी के बहुचर्चित मनोज म्हात्रे हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बारह हो गई है |


Attachments area



Post a Comment

Blogger