Ads (728x90)

स्थायी समिति में नही पेश हुआ मनपा का बजट |


भिवंडी ( एम एच पंडित ) भिवंडी मनपा स्थायी समिति में मनपा का बजट पेश नही हो सका है | बजट पेश न होने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर मनपा स्थायी समिति सभापति इमरान खान व उपस्थित सदस्यों ने मनपा के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगते हुए बताया कि जानबूझ कर आयुक्त सहित सम्बंधित अधिकारी बजट पेश करने के लिए स्थायी समिति सभागृह में समय से उपस्थित नही हुए | इस कारण सभापति सहित उपस्थित समिति के सदस्यों ने इसे बड़ी चूक बताते हुए मनपा प्रशासन का निषेध किया |

उल्लेखनीय है कि 29 मार्च को शाम चार बजे भिवंडी मनपा का आर्थिक बजट 2017-18 स्थायी समिति में पेश होना था, जो अधिकारियों की आपसी तालमेल के कारण नही पेश हो सका | इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर मनपा स्थायी समिति के सभापति व सदस्यों और मनपा के वरिष्ठ धिकारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप की घमासान जंग छिड़ गई है | बजट समय से पेश न होने से नाराज़ स्थायी समिति सभापति इमरान खान ने मनपा प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए सीधा आरोप लगाया कि मनपा के अधिकारी मिली भगत कर समय से बजट न पेश कर स्थायी समिति जनप्रतिनिधि तथा भिवंडी शहर के नागरिकों का घोर अपमान किया है | सभापति ने आशंका व्यक्त की है कि अधिकारी जानबूझ कर बजट में धालमेल करने का षड्यंत्र करने की साज़िश कर रहे हैं | इस संबंध में नाराज़ मनपा स्थायी समिति सभापति इमरान खान ने नगर विकास विभाग प्रधान सचिव श्रीमती मनीषा महेशकर को लिखित शिकायत पत्र भेज कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है |

पत्रकारों से चर्चा करते हुए सभापति खान ने बताया कि उन्होंने 29 दिसम्बर 016 को आयुक्त को पत्र भेज कर निवेदन किया था कि आगामी महीनों में मनपा का चुनाव होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी | इसलिए जनवरी 17 में भिवंडी मनपा का आर्थिक बजट पेश कर दिया जाए | उसी पत्र के आधार पर मनपा आयुक्त ने 29 मार्च 2017 को शाम चार बजे स्थायी समिति ने बजट पेश करने का समय निर्धारित किया था | सभापति खान के अनुसार स्वयं सभापति और उनके साथ आठ समिति सदस्य सभागृह में उपस्थित हुए | लेकिन चार बजकर बीस मिनट तक मनपा आयुक्त तथा उनके साथ बजट पेश करने वाले लेखा विभाग के एक भी अधिकारी स्थायी समिति सभागृह में नही हाज़िर हुए | जिससे सभागृह में उपस्थित स्थायी समिति सदस्य मनोज काटेकर, पप्पू नासिर , कमलाकर पाटिल, प्रशांत लाड, वैशाली भगत, बंडू देहेरकर, नौशाबा अल्ताफ मोमिन, शाकिरा बानो इम्तियाज़ आदि ने इसे स्थायी समिति तथा भिवंडी के नागरिकों का पामान बताते हुए सभ्ग्रिः से बाहर निकल आई | पत्रकार परिषद् में शिवसेना के नगरसेवक व समिति के सदस्य कमलाकर पाटिल ने आरोप लगाया कि यह सब अधिकारियों की साज़िश से हुआ है | समय से बजट न पेश कर बाद में मनपा के बजट में अधिकारी अपनी मनमानी से विषयों व प्रस्ताव की हेराफेरी करते हैं | भिवंडी मनपा में ऐसा पहले भी होता आया है | उसी की पुनरावृत्ति आज भी किया गया है |

मनपा स्थायी समिति के सभापति की प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभी पत्रकार उठ कर सीधे मनपा आयुक्त से मिलकर उनसे इस सन्दर्भ में जानकारी लेने गए | पौने घंटे तक पत्रकारों को बाहर बैठने के बाद भी मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे पत्रकारों से मिलना भी उचित नहीं समझे | जिससे नाराज़ होकर शाम साढ़े सात बजे सभी पत्रकार बैरंग वापस चले आए |

Post a Comment

Blogger