Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। गत १२ मार्च २०१७ को परशुराम टावरे स्टेडियम में भिवंडी डॉक्टर्स क्रिकेट क्लब(बी डी सी सी)द्वारा जिला स्तरीय डॉक्टर्स की क्रिकेट टीमों के बीच इम्पा ट्राफी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा मे भिवंडी,नालासोपारा,विरार,वाड़ा,धारावी,ठाणे,ऐरोली,वसई सहित कुल ११ टीमों ने भाग लिया।स्पर्धा का उद्घाटन प्राइम हॉस्पिटल की डॉ सुप्रिया अरवारिया ने किया। फाइनल प्रतियोगिता भिवंडी डॉक्टर्स क्रिकेट क्लब औऱ स्टार इलेवन धारावी की टीम के बीच हुआ। फाइनल मैच में भिवंडी डॉक्टर्स क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों में १९ रन बनाये। जवाब में स्टार इलेवन धारावी की टीम ने निर्धारित तीन ओवर में चार गेंद शेष रहते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। धारावी की टीम ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन करते हुए बी डी सी सी टीम को पराजित करते हुए इम्पा (IMPA) ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया। विजयी टीम को शानदार ट्राफी और अन्य पुरस्कार से पुरस्कृृत किया गया। धारावी टीम के कप्तान डॉ मजीद को मैन आफ द टूर्नामेंट पुरस्कार भी प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में महाराष्ट्र इम्पा के अध्यक्ष डॉ मुजीब खान,सचिव डॉ ज़ुबैर शेख,बी डी सी सी के संस्थापक डॉ अबुतालिब अंसारी, मेहर हास्पीटल के डॉ एजाज़ खान,डॉ मुसअब खान, डॉ कफील फ़ारूक़ी,रईस ज्यु कालेज के उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी के अतिरिक्त भारी संख्या में डॉक्टर्स एवं दर्शक उपस्थित थे। बता दें कि भिवंडी डॉक्टर्स क्रिकेट क्लब गत कई वर्षों से न केवल जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन करता है,बल्कि यह संस्था भिवंडी शहर में सराहनीय योगदान देने वाले डॉकटरों,कवियों ,लेखकों और कलाकारों की सेवाओं को सराहते हुए पुरस्कृत भी करती है।स्पर्धा को सफल बनाने में डॉ शकील शैख़,डॉ अमीरुल्ला अंसारी एवं मोहम्मद शाहिद आदि का सराहनीय योगदान शामिल था। भिवंडी डॉक्टर्स क्रिकेट क्लब के संस्थापक डॉ अबुतालिब अंसारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं ।

Post a Comment

Blogger