Ads (728x90)

तेली ओबीसी समाज के जाति प्रमाणपत्र के लिए प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र - भिवंडी गुप्ता समाज। 

भिवंडी (एम हुसेन ) भिवंडी शहर के दांडेकरवाड़ी शगुन हाल में मुंबई और ठाणे जिले से सैकड़ो साहू तेली समाज माँ कर्मा की1001वी जयंती एवं होली मिलन स्नेह समेल्लन में आने वालों को युवा पीढ़ी ने पुष्प गुच्छ देकर सभी का स्वागत सत्कार किया।

बता दे की समाज को नई दिशा देने व संगठन मजबूत करने हेतु समाज द्वारा कई कार्यक्रम किये जाते है जिसे लेकर भिवंडी साहू [तेली] समाज संस्था के अध्यक्ष भोला गुप्ता तथा भिवंडी युवा साहू [तेली] समाज संस्था के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता एवं संस्था के सहयोगीयो ने मिलकर होली स्नेह सम्मलेन एवं माँ कर्मा 1001 वी जयंती का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के भलाई के लिए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए मुंबई अँधेरी चांदिवली विधान सभा के गुरु प्रसाद ने कहा कि युवाओ को समाज के प्रति आगे आने से तेली समाज की अलग पहचान बनेगी और युवा समाज में एक अच्छा सन्देश मिलेगा, मुम्बई के महामंत्री लल्लन गुप्ता ने अपने विचार में कहा कि आज हम होली स्नहे सम्मलेन के साथ साथ माँ कर्मा देवी की 1001वी जयंती भी मना रहे है आनेवाले समय में लाखो की संख्या में तेली समाज एक मंच पर ऐसे ही आते रहे यही मेरा निवेदन रहेगा,डोम्बिवली से आये राष्टीय युवा साहू [तेली ]समाज संस्था के अध्यक्ष मुरारी गुप्ता ने युवाओ के इस जोश को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम समाज के लिए तनमन और धन से उनके साथ है ,देश के किसी भी कोने में समाज के लिए कुछ करना हो तो आधी रात को भी बुलाये गए तो हम जरूर आयेगे,भिवंडी के सुभाष गुप्ता ने महाराष्ट्र में रह रहे तेली समाज का जाति दाखला मिलने पर होनेवाली कठनाईयो की जानकारी सबके सामने रखी,यह सभी लोग एक साथ होकर राज्य के मुख्यमंत्री को निवेदन एवं प्रधान मंत्री जी जो खुद एक तेली समाज से है उन्हें पत्र लिखकर जाति दाखला की माँग करेगे,इस कार्यक्रम में दीना गुप्ता,बेदी गुप्ता,संजय गुप्ता,दीनानाथ गुप्ता,जय नारायण गुप्ता,बृजेश गुप्ता सैकड़ो गुप्ता समाज के साथ पत्रकार अशोक गुप्ता भी शामिल थे ।

Post a Comment

Blogger